मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

28, 29 और 30 अगस्‍त को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 28 अगस्त, 29 अगस्त और 30 अगस्त को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह काम करते रहेंगे.

बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे
बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे

By

Published : Aug 26, 2021, 8:14 PM IST

भोपाल।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 28 अगस्त, 29 अगस्त और 30 अगस्त को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे. भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग पश्चिम, पूर्व, दक्षिण और उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे.

बिजली उपभोक्ताओं राजधानी के जोनल आफिस में कैश काउंटरों पर बिल भुगतान और भोपाल शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित ए.टी.पी. मशीन से भी बिल भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा बिलों के भुगतान की सुविधा एम.पी.ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर, कंपनी पोर्टल portal.mpcz.in, फोन-पे, अमेजान-पे, गूगल-पे, पेटीएम-एप एवं उपाय मोबाइल-एप के माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है.

30 सितंबर तक MP में सबको लग जाएगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, रतलाम में बोले मुख्यमंत्री शिवराज

कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रहेंगे. इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है. बता दें, 28 अगस्त को शनिवार, 29 अगस्त को रविवार और 30 अगस्त को जन्माष्टमी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details