भोपाल।सरकार ने जन्माष्टमी के दिन वैक्सीनेशन अभियान चलाने की घोषणा की थी. लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया था. हालांकि कर्मचारी संगठन और स्वास्थ्य विभाग के लोग लगातार इसका विरोध कर रहे थे. जिसके बाद रविवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने अपने आदेश को रिवाइस करते हुए नया आदेश जारी किया है.
इस आदेश के तहत सोमवार को होने वाला टीकाकरण अभियान अब मंगलवार को होगा. ऐसे में जन्माष्टमी की छुट्टी सोमवार को यथावत रहेगी और कर्मचारी इस दिन छुट्टी और पूजन पाठ कर सकते हैं. मंगलवार को वैसे टीकाकरण का दिन नहीं होता है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार पांचवां मंगलवार रिजर्व रखा जाता है. ऐसे में इस बार यह पांचवा मंगलवार पड़ रहा है तो सोमवार की जगह मंगलवार को टीका लगाया जा सकता है.