भोपाल(Bhopal)।17 सितंबर (September 17) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) है. कांग्रेस इस दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (Rashtriya Berozgaar Diwas) के रूप में मनाएगी. युवा कांग्रेस (Youth Congress) की राष्ट्रीय प्रवक्ता पराग शर्मा (National spokesperson Parag Sharma) ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि देशभर के जिलों और विधानसभा मुख्यालयों पर हल्लाबोल प्रदर्शन होगा.
मध्य प्रदेश में लॉटरी और सट्टा (Lottery and Betting) खिलाने की अनुमति दिए जाने के विरोध में भी युवा कांग्रेस मोर्चा खोलेगी. राजधानी भोपाल में 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम के विस्तार के दौरान युवा कांग्रेस की तरफ से यह बात कही गई.
MP में लॉटरी और सट्टे के खिलाफ विरोध
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कहा, 'प्रदेश सरकार बेरोजगारों युवाओं को रोजगार तो मुहैया नहीं करा पा रही है. वहीं लॉटरी, जुआ और सट्टे को मंजूरी देकर उन्हें भ्रम में डालने का काम कर रही है. इससे प्रदेश में अपराध को बढ़ावा मिलेगा. प्रदेश में लॉटरी और सट्टे के खिलाफ युवा कांग्रेस सड़कों पर आंदोलन करेगी'.
युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने भी रोजगार को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. उन्होंने कहा कि दो करोड़ रोजगार का वादा कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में विफल साबित हुई है. मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए लॉटरी जैसी कुप्रथा शुरू करने जा रही है, जिसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी.