मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

डिजिटल घूसखोरी! ASI-सिपाही सस्पेंड, रौब दिखा युवक से की 10000 की वसूली, ऑनलाइन कराया भुगतान - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

भोपाल पुलिस पर घूसखोरी का ऐसा जुनून सवार है कि वो नकद नहीं रहने पर डिजिटल भुगतान (Bhopal police took digital bribe) भी करवा लेती है, लेकिन मजाल क्या है कि बिना रिश्वत लिए पीछा छोड़े. घूस के लिए खाकी का रौब भी दिखाती है, जेल भेजने की धमकी भी देती है, दो घूसखोर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

suspended asi and constable bhopal
भोपाल पुलिस की करतूत

By

Published : Jan 30, 2022, 10:17 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 10:58 PM IST

भोपाल। पुलिस की ऑनलाइन घूसखोरी का मामला सामने आया है. चूना भट्टी थाने में पदस्थ एक एएसआई और आरक्षक समेत तीन लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर डीसीपी ने दोनों (DCP suspended two policemen) पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि इन लोगों ने एक युवक से 10 हजार रुपए वसूल किए. वसूली में सबसे बड़ी बात ये रही कि रिश्वत में 6 हजार रुपए नकद और 4000 पेटीएम के माध्यम से लिया गया.

युवक को जेल में डालने की धमकी

रिश्वतखोरी का यह मामला भोपाल के चुना भट्टी थाना क्षेत्र का है. 4 जनवरी को अरुण पाराशर ने शिकायत की थी कि बैरसिया में रहने वाला उनका भांजा किसी काम से भोपाल गया था. वह चुना भट्टी थाने के पुराने भवन के पास अपनी एक महिला मित्र के साथ कार में बैठकर बात कर रहा था. इस दौरान 2 पुलिसकर्मी और एक युवक वहां पहुंचे और उनके अकेले खड़े होकर बात करने पर आपत्ति जताते हुए थाने ले जाने की धमकी दी. पुलिस के साथ मौजूद युवक ने लोचा में न पड़ने की एवज में 10 हजार रुपए की डिमांड की. पीड़ित ने नकद 6 हजार रुपए पुलिसवालों को दे दिए और 4 हजार रुपए एएसआई राम सिंह के दोस्त अभिषेक गुप्ता को पेटीएम किया.

मोबाइल टॉवरों से संचार उपकरण की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 25 लाख के उपकरण के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार

पेटीएम हिस्ट्री ने उजागर की सच्चाई

घर आकर युवक ने सारी बात अपने मामा अरुण पाराशर को बताई. उन्होंने पुलिस में शिकायत की. अपने विभाग के लोगों की इस हरकत पर संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की और डिजिटल पेमेंट के सबूत के आधार पर डीसीपी विजय खत्री ने एएसआई राम सिंह, सिपाही नरेश बघेल और युवक अभिषेक गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड (DCP suspended two policemen) कर दिया है.

Last Updated : Jan 30, 2022, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details