भोपाल। पुलिस की ऑनलाइन घूसखोरी का मामला सामने आया है. चूना भट्टी थाने में पदस्थ एक एएसआई और आरक्षक समेत तीन लोगों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर डीसीपी ने दोनों (DCP suspended two policemen) पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. आरोप है कि इन लोगों ने एक युवक से 10 हजार रुपए वसूल किए. वसूली में सबसे बड़ी बात ये रही कि रिश्वत में 6 हजार रुपए नकद और 4000 पेटीएम के माध्यम से लिया गया.
युवक को जेल में डालने की धमकी
रिश्वतखोरी का यह मामला भोपाल के चुना भट्टी थाना क्षेत्र का है. 4 जनवरी को अरुण पाराशर ने शिकायत की थी कि बैरसिया में रहने वाला उनका भांजा किसी काम से भोपाल गया था. वह चुना भट्टी थाने के पुराने भवन के पास अपनी एक महिला मित्र के साथ कार में बैठकर बात कर रहा था. इस दौरान 2 पुलिसकर्मी और एक युवक वहां पहुंचे और उनके अकेले खड़े होकर बात करने पर आपत्ति जताते हुए थाने ले जाने की धमकी दी. पुलिस के साथ मौजूद युवक ने लोचा में न पड़ने की एवज में 10 हजार रुपए की डिमांड की. पीड़ित ने नकद 6 हजार रुपए पुलिसवालों को दे दिए और 4 हजार रुपए एएसआई राम सिंह के दोस्त अभिषेक गुप्ता को पेटीएम किया.