भोपाल (Bhopal News)। जिंदगी में अगर कुछ करना है, तो हमेशा अपना टारगेट साफ रखना चाहिए. ठीक उस तरह जिस तरह एक शूटिंग खिलाड़ी रखता है. मध्य प्रदेश में स्पोर्ट्स को लगातार प्रमोट किया जा रहा है. यही वजह है कि अब भोपाल के गोरेगांव स्थित शूटिंग रेंज के सामने की 40 एकड़ से अधिक जमीन पर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनने जा रहा है. यह घोषणा 64वें राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता (64th National Shooting Championship) के शुभारंभ के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने की. इस दौरान उन्होंने ट्रैप शूटिंग में भी अपने हाथ आजमाए और निशाना भी अचूक लगाया.
40 एकड़ जमीन पर बनेगा Sports Complex
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेस (Chief Secretary Iqbal Singh Bais) ने शूटिंग रेंज के सामने स्थित जमीन को भी खेल विभाग को देने की घोषणा की. साथ ही 40 एकड़ से अधिक इस जमीन पर स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाने का ऐलान किया. कार्यक्रम में खेल मंत्री यशोधरा राजे ने विभाग की उपलब्धियां बताईं, और कहा कि लगातार मध्यप्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. राइफल शूटिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय सेक्रेटरी जनरल कुंवर सुल्तान सिंह ने मध्यप्रदेश में शूटिंग की संभावनाओं को बेहतर बताया.
साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश से भी बेहतर खिलाड़ी निकल रहे हैं, जिसमें ऐश्वर्य प्रताप का नाम सबसे ऊपर है. इस दौरान मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की मुख्य कोच सुमा शिरूर ने कहा की अब खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं शूटिंग में लगातार मिल रही हैं.
मुख्य सचिव ने की ट्रैप शूटिंग
64वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ भोपाल के गोरेगांव स्थित शूटिंग रेंज पर हुआ. इस प्रतियोगिता में देशभर के 4000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने आए. शुभारंभ अवसर पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस भी मौजूद रहे. इस दौरान बेस में राइफल शूटिंग के साथ ही ट्रैप शूटिंग में भी हाथ आजमाए. उन्होंने शूटिंग रेंज का निरीक्षण करने के दौरान यहां मौजूद सुविधाओं की तारीफ की. साथ ही निशाना लगाया वह भी अचूक.