मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

गोरेगांव शूटिंग रेंज में बनेगा Sports Complex, राजधानी में जुटे 4000 से ज्यादा खिलाड़ी, मुख्य सचिव ने भी साधा अचूक निशाना - एमपी स्पोर्ट्स अकादमी

मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में स्पोर्ट्स को काफी बढ़ावा दे रही है. इस बीच 64वें राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता (64th National Shooting Championship) के शुभारंभ के दौरान एमपी के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस (Chief Secretary Iqbal Singh Bais) ने गोरेगांव स्थित शूटिंग रेंज के सामने 40 एकड़ से अधिक जमीन पर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स (Sports Complex) बनाने की घोषणा की.

64th national shooting championship begins sports complex mp
64वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

By

Published : Nov 25, 2021, 10:46 PM IST

भोपाल (Bhopal News)। जिंदगी में अगर कुछ करना है, तो हमेशा अपना टारगेट साफ रखना चाहिए. ठीक उस तरह जिस तरह एक शूटिंग खिलाड़ी रखता है. मध्य प्रदेश में स्पोर्ट्स को लगातार प्रमोट किया जा रहा है. यही वजह है कि अब भोपाल के गोरेगांव स्थित शूटिंग रेंज के सामने की 40 एकड़ से अधिक जमीन पर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनने जा रहा है. यह घोषणा 64वें राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता (64th National Shooting Championship) के शुभारंभ के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने की. इस दौरान उन्होंने ट्रैप शूटिंग में भी अपने हाथ आजमाए और निशाना भी अचूक लगाया.

64वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

40 एकड़ जमीन पर बनेगा Sports Complex
मुख्य सचिव इकबाल सिंह बेस (Chief Secretary Iqbal Singh Bais) ने शूटिंग रेंज के सामने स्थित जमीन को भी खेल विभाग को देने की घोषणा की. साथ ही 40 एकड़ से अधिक इस जमीन पर स्पोर्ट्स कंपलेक्स बनाने का ऐलान किया. कार्यक्रम में खेल मंत्री यशोधरा राजे ने विभाग की उपलब्धियां बताईं, और कहा कि लगातार मध्यप्रदेश के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. राइफल शूटिंग एसोसिएशन के राष्ट्रीय सेक्रेटरी जनरल कुंवर सुल्तान सिंह ने मध्यप्रदेश में शूटिंग की संभावनाओं को बेहतर बताया.

साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश से भी बेहतर खिलाड़ी निकल रहे हैं, जिसमें ऐश्वर्य प्रताप का नाम सबसे ऊपर है. इस दौरान मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी की मुख्य कोच सुमा शिरूर ने कहा की अब खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं शूटिंग में लगातार मिल रही हैं.

इकबाल सिंह बैस ने लगाया अचूक निशाना

मुख्य सचिव ने की ट्रैप शूटिंग
64वीं राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ भोपाल के गोरेगांव स्थित शूटिंग रेंज पर हुआ. इस प्रतियोगिता में देशभर के 4000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेने आए. शुभारंभ अवसर पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस भी मौजूद रहे. इस दौरान बेस में राइफल शूटिंग के साथ ही ट्रैप शूटिंग में भी हाथ आजमाए. उन्होंने शूटिंग रेंज का निरीक्षण करने के दौरान यहां मौजूद सुविधाओं की तारीफ की. साथ ही निशाना लगाया वह भी अचूक.

खिलाड़ियों को दिया मंत्र

इकबाल सिंह बैस ने खिलाड़ियों को दी सलाह
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि खेल जीतना नहीं, हमेशा हारना सिखाते हैं, और अगर हार की आदत लग जाए तो जीवन में जीत निश्चित होती है. एक स्पोर्ट्समैन स्प्रिट ही होती है जिसके माध्यम से हर व्यक्ति जीवन जीने की कला सीख जाता है. उन्होंने भगवान कृष्ण का उदाहरण देते हुए खिलाड़ियों को कहा कि, जीवन को आप गेम की तरह खेलते हैं तो आप कृष्ण बन सकते हैं.

स्पोर्ट्स को मिल रहा बढ़ावा

CM Shivraj Singh ने किया 1500MW के Solar Park का शिलान्यास, 1 लाख नौकरियां देने की घोषणा

खिलाड़ियों ने जमकर की प्रैक्टिस
पहले दिन यहां आए खिलाड़ी प्रैक्टिस में मशगुल रहे. गोरेगांव एकेडमी में इस प्रतियोगिता को देखते हुए 50 मीटर की 60 लेन, 10 मीटर की 70 और 25 मीटर की 50 लेन तैयार की गई है. ट्रैप शूटिंग की 3 लाइन भी तैयार की गई हैं. डोप टेस्ट रूम, मेडिकल रूम, प्लेयर्स लॉबी के साथ ही जिम और अत्याधुनिक डाइनिंग की व्यवस्था भी खिलाड़ियों के लिए की गई है.

यह स्टार खिलाड़ी होंगे शामिल
प्रतियोगिता में राइफल शूटिंग के यह सभी स्टार खिलाड़ी मैदान में होंगे. जिसमें दीपक कुमार, अंजलि मंदर भागवत, दीपाली देशपांडे, दिव्यांश सिंह परमार, अपूर्वी चंदेला, संजीव राजपूत, ऐश्वर प्रताप सिंह, अंजुम मोदगिल, तेजस्विनी सावंत, श्रेया अग्रवाल, यश वर्धन और शशु तुषार शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details