भोपाल(Bhopal)।मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को एक बार फिर वैक्सीनेशन महाअभियान (Vaccination Maha Abhiyaan) का आयोजन हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन (Birthday) पर होने वाले इस अभियान में 32 से 35 लाख लोगों को टीका (Corona Vaccine) लगाने का लक्ष्य रखा गया है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) का कहना है कि मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले में नियंत्रण की स्थिति है, तीसरी लहर का खतरा न रहे, ऐसे में वैक्सीनेशन ही रोकथाम का एकमात्र उपाय है. इसलिए महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है. मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री सारंग ने तमाम मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस को घेरा.
PM के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन महाअभियान
प्रदेश में 7 नए कोरोना के केस आए हैं हम कोशिश कर रहे हैं कि मध्य प्रदेश में तीसरी लहर न आए. 5 करोड़ 29 लाख लोगों का टीकाकरण मध्य प्रदेश में हो गया है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर वेक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत की जा रही है. सितंबर के अंत तक पहला डोज शत-प्रतिशत लोगों को लगा दिया जाएगा.
बेरोजगार दिवस को लेकर कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस बेरोजगार दिवस मनाने वाली है. जिसको लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता बेरोजगार हो गए हैं, हमारी सरकार ने दलाली-कालाबाजारी बंद कर दी है. कांग्रेस के नात जवाब दें कि कमलनाथ की 15 महीने की सरकार के वक्त कितने युवाओं को रोजगार दिया गया था. इस दौरान सारंग ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि इटली की संस्कृति में पढ़ने वाले बाबा पप्पू गांधी इस देश में हिंदुओं को सर्टिफिकेट देने की कोशिश कर रहे हैं.