भोपाल। थाना अशोका गार्डन पुलिस ने चौदह साल की एक बालिका की रिपोर्ट पर उसके पिता के खिलाफ मारपीट और जेजे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी ने कोचिंग से आधे घंटा लेट घर पहुंचने पर बेटी के साथ नशे की हालत में बेरहमी से मारपीट की थी. पत्नी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो, उसकी भी पिटाई कर दी. पिता के बर्ताव से परेशान होकर 14 साल की बच्ची थाने पहुंची और पिता को गिरफ्तार कराया.
Bhopal News: 14 साल की बेटी ने अपने पिता के खिलाफ कराया मामला दर्ज, पढ़ें- पिता की बर्बरता की कहानी - Case filed against father for assault and under JJ Act
भोपाल में एक बेरहम पिता को भोपाल की अशोका गार्डन पुलिस ने उसी की बेटी की शिकायत पर गिरफ्तार किया है. पिता ने बेटी को ट्यूशन से थोड़ी देरी से आने पर बुरी तरह पीटा. पत्नी बीच-बचाव करने लगी तो उसके साथ भी मारपीट कर दी. इसके बाद मां बेटी को लेकर अशोका गार्डन थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी. पुलिस ने लड़की के पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है.
हरियाणा: महिला ने बीच सड़क जूती और थप्पड़ों से की स्नैचर की पिटाई, वीडियो वायरल
मासूम बेटी की शिकायत पर पिता गिरफ्तार: भोपाल में अशोका गार्डन थाना की महिला हेल्प डेस्क से मिली जानकारी के अनुसार किशोरी आठवीं में पढ़ती है. परिवार में माता-पिता के अलावा छोटा भाई है. उसका पिता होटल में वेटर हैं, छात्रा कोचिंग जाती है. बुधवार को कोचिंग से लौटने में उसे आधे घंटे की देरी हो गई, घर पहुंचने पर पिता ने नशे में उसके साथ गाली-गलौज की. गुरुवार शाम को पिता काम से लौटा, तो बेटी घर पर ही थी. इस पर पिता फिर गाली-गलौज करने लगा और तांबे के लोटे से उसकी पिटाई कर दी. जिससे उसकी आंख, मुंह, गाल और सिर में गंभीर चोट आई. उसके बाद भी उसका दिल नहीं भरा तो उसने बेटी को जमीन पर पटक-पटक कर मारा.