भोपाल।मध्य प्रदेश में डीएसपी पद पर प्रमोट होने की आस लगाए बैठे टीआई की उम्मीदों पर राज्य सेवा आयोग ने पानी फेर दिया है. राज्य सेवा आयोग ने डीएसपी के 138 पद प्रमोशन से भरे जाने पर अपनी असहमति जताई है. प्रदेश सरकार द्वारा टीआई के प्रमोशन को लेकर राज्य सेवा आयोग से राय मांगी गई थी. लेकिन इसपर असहमति जताते हुए आयोग ने MPPSC की प्रक्रिया के तहत भर्ती करने की बात कही है.
पुलिस मुख्यालय ने भेजा था प्रस्ताव
प्रदेश में डीएसपी के कुल 1108 पद हैं. इसमें से 276 पद खाली थे. इन पदों में से हाल ही में 138 पदों को भरने के लिए 138 थाना प्रभारियों को पदोन्नत कर कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया था. बाकी 138 डीएसपी के पदों पर भी प्रमोशन दिए जाने को लेकर पिछले महीने पुलिस मुख्यालय ने राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा था. इसकी सहमति के लिए राज्य शासन ने मध्य प्रदेश राज्य सेवा आयोग से सहमति मांगी थी, लेकिन आयोग ने इससे इंकार कर दिया. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा के मुताबिक, अब यह पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे.