मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रमोशन से नहीं भरे जाएंगे DSP के 138 खाली पद, MPPSC ने प्रस्ताव पर जताई असहमति, भर्ती प्रक्रिया के तहत ही होगा चयन - मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय

राज्य सेवा आयोग ने DSP के 138 रिक्त पदों पर टीआई को पदोन्नत करने के प्रस्ताव पर असहमति जताई है. अब इन पदों पर MPPSC की प्रक्रिया के तहत ही भर्ती हो सकेगी.

पुलिस मुख्यालय
पुलिस मुख्यालय

By

Published : Aug 29, 2021, 7:43 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में डीएसपी पद पर प्रमोट होने की आस लगाए बैठे टीआई की उम्मीदों पर राज्य सेवा आयोग ने पानी फेर दिया है. राज्य सेवा आयोग ने डीएसपी के 138 पद प्रमोशन से भरे जाने पर अपनी असहमति जताई है. प्रदेश सरकार द्वारा टीआई के प्रमोशन को लेकर राज्य सेवा आयोग से राय मांगी गई थी. लेकिन इसपर असहमति जताते हुए आयोग ने MPPSC की प्रक्रिया के तहत भर्ती करने की बात कही है.

पुलिस मुख्यालय ने भेजा था प्रस्ताव

प्रदेश में डीएसपी के कुल 1108 पद हैं. इसमें से 276 पद खाली थे. इन पदों में से हाल ही में 138 पदों को भरने के लिए 138 थाना प्रभारियों को पदोन्नत कर कार्यवाहक डीएसपी बनाया गया था. बाकी 138 डीएसपी के पदों पर भी प्रमोशन दिए जाने को लेकर पिछले महीने पुलिस मुख्यालय ने राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा था. इसकी सहमति के लिए राज्य शासन ने मध्य प्रदेश राज्य सेवा आयोग से सहमति मांगी थी, लेकिन आयोग ने इससे इंकार कर दिया. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा के मुताबिक, अब यह पद सीधी भर्ती से भरे जाएंगे.

PM SVANidhi yojna : बालाघाट में शिवराज सिंह ने 50 हजार हितग्राहियों को ऋण वितरण कर किया संवाद

आधे पद भरे जाते हैं सीधी भर्ती से

डीएसपी के पद सीधी भर्ती और प्रमोशन दोनों से भरे जाते हैं. प्रदेश में प्रमोशन में आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने से सरकार इन पदों पर भी उच्च पद का प्रभार देकर नियुक्ति देने का मन बनाया था. लेकिन आयोग द्वारा असहमति जाहिर की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details