भोपाल।कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब यह विवाद पूरे देश में आग की तरह फैल रहा है. पूरे देश में अलग-अलग तरह की राय चल रही है. इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मामले में ट्वीट किया(Priyanka Gandhi on Hijab Controversy). प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं को अपनी पंसद के कपड़े पहनने का पूरा हक है, चाहे वह बिकिनी हो, घूंघट हो या फिर जींस हो. प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं को प्रताड़ित करना बंद करें. इस ट्वीट पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है.
प्रियंका का ट्वीट महिलाओं की गरिमा के प्रतिकूल: नरोत्तम
मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि बात सर ढंकने के कपड़े की हो रही थी, लेकिन प्रियंका गांधी अन्तः वस्त्रों तक की बात करने लगीं. एक महिला के मुंह से ऐसी बात शोभा नहीं देती. प्रियंका गांधी का यह बयान महिलाओं की गरिमा और शालीनता के प्रतिकूल है. इसी बीच मीडिया ने सोशल मीडिया पर एमपी से हो रहे हिजाब पहनकर बाइक पर स्टंट करते हुए महिलाओं के वीडियो वायरल को लेकर उन्होंने कहा कि(Women riding bullet bike wearing hijab in MP). जब भी कभी इस तरह के संवेदनशील विषय आते हैं, सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल होने लगती है.
बुर्खा बुलेट लड़कियों पर हो सकती है कार्रवाई
गृह मंत्री ने सभी से निवेदन किया था की जब संवेदनशील विषय कोई आए तो लोगों को सोशल मीडिया पर मर्यादा का पालन करना चाहिए, समाज के सभी वर्गों और हितों का ध्यान रखना चाहिए. इस वीडियो पर कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह बहुत गंभीर विषय है, इस पर विचार किया जाएगा. कांग्रेस स्वाभाविक रूप से इस तरह के विषयों को जिंदा रखना चाहती है, लेकिन संवेदनशील विषयों पर राजनीति नहीं करना चाहिए. (Bhopal Narottam Mishra attack on Priyanka Gandhi) उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह वीडियो हाल ही का है या पहले का.