मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

लॉकडाउन में भोपाल नगर निगम करेगा सब्जियों की सप्लाई, नई रेट लिस्ट जारी - सब्जियों की किल्लत

भोपाल में लॉकडाउन के दौरान लोगों को सब्जियों के लिए परेशान होना पड़ रहा है. जिसके बाद अब भोपाल नगर निगम लोडिंग ऑटो से शहर के हर इलाके में सब्जी सप्लाई करवाएगा.

Bhopal Municipal Corporation will supply vegetables
भोपाल नगर निगम करेगा सब्जियों की सप्लाई

By

Published : Jul 29, 2020, 9:08 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के दौरान लोगों को सब्जियों के लिए परेशान होना पड़ रहा है, क्योंकि सब्जियों के फुटकर व्यापारी न तो दुकान लगा रहे हैं और न ही ऑटो से सप्लाई की जा रही है. जिसे देखते हुए कई रहवासी संघ ने कलेक्टर से शिकायत की थी. जिसे देखते हुए अब नगर निगम के लोडिंग ऑटो से सब्जी सप्लाई की नई व्यवस्था बनाई गई है, साथ ही नगर निगम ने सब्जियों के दाम भी तय कर दिया है.

लॉकडाउन में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम

लॉकडाउन के बाद से ही सब्जियों के दाम भी अचानक से आसमान छूने लगे हैं. कुछ लोग महंगे दामों में सब्जियां बेच रहे हैं. शहर में आलू 50 रुपए किलो बिक रहा है तो वहीं हरी मिर्च 100 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है. कुछ लोग लॉकडाउन में मनमानी ढंग से कीमत वसूल रहे हैं. इस तरह की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए अब इन कीमतों पर लगाम लगाने का काम नगर निगम के द्वारा किया जा रहा है.

नगर निगम करेगा सस्ती सब्जी सप्लाई

नगर निगम के लोडिंग ऑटो से ही अब शहर के 85 वार्डों में सस्ती सब्जियां सप्लाई करवाने का काम किया जाएगा. नगर निगम ने शहर में सब्जियों की सप्लाई निरंतर जारी रखने के लिए 170 लोडिंग ऑटो को पास जारी किया है. इस दौरान अपर कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि यदि कोई भी लोडिंग ऑटो संचालक नगर निगम द्वारा तय रेट से महंगी कीमत में सब्जियां बेचता पाया गया तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शहर में सब्जियों की सप्लाई निरंतर जारी रहे, इसके लिए नगर निगम ने 4 अस्थाई सब्जी केंद्र खोले हैं क्योंकि करोंद सब्जी मंडी को लॉकडाउन के चलते बंद कर दिया गया है. इसलिए अस्थाई सब्जी केंद्रों की व्यवस्था की गई है.

नगर निगम के द्वारा सब्जियों की दर की सूची इस प्रकार है-

  • आलू- 30 रुपए प्रति किलो
  • प्याज- 10 रुपए प्रति किलो
  • लहसुन- 60 रुपए प्रति किलो
  • लौकी- 19 रुपए प्रति किलो
  • गिलकी- 24 रुपए प्रति किलो
  • हरी मिर्च- 70 रुपए प्रति किलो
  • हरा धनिया- 99 रुपए प्रति किलो
  • बरबटी- 37 रुपए प्रति किलो
  • पालक- 40 रुपए प्रति किलो
  • टमाटर- 60 रुपए प्रति किलो
  • ककड़ी- 24 रुपए प्रति किलो
  • भिंडी- 28 रुपए प्रति किलो
  • बैगन- 22 रुपए प्रति किलो
  • करेला- 40 रुपए प्रति किलो
  • अरबी- 48 रुपए प्रति किलो
  • अदरक- 63 रुपए प्रति किलो
  • कद्दू- 30 रुपए प्रति किलो
  • गाजर- 30 रुपए प्रति किलो
  • शिमला मिर्च- 52 रुपए प्रति किलो
  • पोदीना- 22 रुपए प्रति किलो
  • मेथी भाजी- 18 रुपए प्रति किलो
  • पत्ता गोभी- 22 रुपए प्रति किलो
  • मूली- 18 रुपए प्रति किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details