भोपाल।प्रदेश के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी लगातार माफियाओं और गुंडों पर कार्रवाई हो रही है, जिसमें प्रशासन को काफी खर्च भी करना पड़ रहा है, लेकिन भोपाल नगर निगम ने इससे बचने का तरीका निकाला है. कार्रवाई में होने वाली खर्च अब निगम उन्हींसे वसूलेगा, जिन पर कार्रवाई हुई है. फिलहाल तक हुई कार्रवाई में निगम ने 1 करोड़ से ज्यादा की वसूली का बिल फाड़ दिया है.
नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी सीएम शिवराज सिंह चौहान माफियाओं और गुंडे बदमाशों को खत्म करने के मकसद से पूरे मध्यप्रदेश मे कार्रवाई कर रहा है. राजधानी भोपाल में अब इन माफियाओं और गुंडे बदमाशों को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी.
माफियाओं से वसूली करेगा निगम
निगम प्रशासन की तरफ से इनकी अवैध संपत्तियों पर की जा रही कार्रवाई का खर्च भी इन्हीं से वसूलने की तैयारी की जा रही है. किसी भी तरह के माफिया गुंडे बदमाश पर निगम का बुलडोज़र चलता है तो उसके डीज़ल से लेकर कर्मचारी के वेतन तक का खर्च निगम इन्हीं अपराधियों से वसूल करेगा.
कार्रवाई में इन मशीनिरी का होता है इस्तेमाल
जब किसी के खिलाफ कार्रवाई की जाती है तो कर्मचारियों से लेकर पूरी मशीनरी नगर निगम की लगती है, जिसमे निगम का काफी खर्च होता है. कई मशीने प्राइवेट मंगवानी पड़ती है, जिसका भुगतान भी निगम को ही करना होता है.
भोपाल नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी का कहना है की जिन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, उनकी सूची तैयार है. निगम के अमले से लेकर गाड़ियों के खर्च की वसूली इन्हीं लोगों से रिकवर की जाएगी. इस प्रोसेस में थोड़ा समय भी लग सकता है कई मामले न्यायालय से समाधान होगे या उनकी संपत्ति को कुर्क करनी पड़ेगी.