मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल में रिश्वत लेते नगर निगम का अधिकारी गिरफ्तार, जानिए कितनी रकम हुई बरामद - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

भोपाल से नगर निगम के अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है, जिसमें एक पॉलीथिन व्यापारी से दस हजार रुपये के रिश्वत की मांग की गई थी. लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. (Bhopal Municipal Corporation taking bribe)

Bhopal Municipal Corporation taking bribe
भोपाल में रिश्वत लेते नगर निगम अधिकारी गिरफ्तार

By

Published : Feb 11, 2022, 1:24 PM IST

भोपाल। लोकायुक्त पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए नगर निगम के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एक पॉलीथिन विक्रेता की शिकायत पर की गई. पॉलीथिन विक्रेता पंकज चंदानी ने लोकायुक्त की टीम को शिकायत की थी कि उनकी दुकान से पॉलीथिन जब्त हुई थी. इसपर नगर निगम के एएचओ केस बनाने की जगह उनसे रिश्वत की मांग करने लगे. वहीं व्यापारी द्वारा पैसे न देने पर उसके ऊपर एएचओ ने दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस पर व्यापारी पंकज ने परेशान होकर लोकायुक्त में शिकायत की.

फिर दागदार हुई खाकी,सब इंस्पेक्टर 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पॉलीथिन विक्रेता से रिश्वत लेने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
व्यापारी पंकज की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त की टीम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम के अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिझाया. लोकायुक्त के अधिकारी ने नगर निगम जोन पांच के हेल्थ ऑफिसर अजय श्रवण के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की. इसी दौरान निगम कर्मचारी को पैसे लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही रिश्वत के 10 हजार रुपये भी उसके पास से जब्त कर लिए गए हैं. इस मामले में पहले भी कार्रवाई करते हुए निगम कर्मचारी सतीश टांग को भी गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान हेल्थ ऑफिसर अजय श्रवण का नाम आने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी. (Bhopal Municipal Corporation officer taking bribe)

ABOUT THE AUTHOR

...view details