भोपाल।भोपाल नगर निगम में एमआईसी सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. महापौर मालती राय ने इसकी लिस्ट जारी कर दी है. बताया जा रहा है कि कुछ विभागों में पेंच फंसा था, जो सुलझ गया है. विभागों के बंटवारे में बीजेपी के वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायकों की पसंद को भी तवज्जों दिया गया है. अशोक वाणी को उद्यानिकी दिया गया, जगदी यादव को रेवेन्यू और मनोज राठौर को बीसीएलएल दिया गया है. आनन्द अग्रवाल को प्लानिंग मंत्री बनाया गया. (Bhopal Municipal Corporation)
एमआईसी में ये 10 पार्षद हैं:कुल 10 पार्षदों को एमआईसी में शामिल किया गया है. इनमें सीनियर पार्षद रविंद्र यती, सुषमा बावीसा, मनोज राठौर, जगदीश यादव शामिल हैं. वहीं, राजेश हिंगोरानी, अशोक वाणी, आनंद अग्रवाल, छाया ठाकुर, जितेंद्र शुक्ला, आरके सिंह बघेल भी शामिल किए गए हैं. 18 अगस्त को लिस्ट सामने आई थी. हालांकि, लिस्ट पर 14 अगस्त का उल्लेख था.