मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

साध्वी प्रज्ञा सिंह के बंगले पर हुई दो गरीब बेटियों की शादी, खुशी में सांसद भी झूमीं - साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर न्यूज अपडेट

सांसद प्रज्ञा सिंह ने अपने बंगले से दो बेटियों की शादी करवाई है. उज्जैन से उनके बंगले पर बारात भी आई. शादी की धूमधाम के बीच साध्वी प्रज्ञा सिंह भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सकीं.

bhopal-mp-pragya-singh-thakur
साध्वी प्रज्ञा सिंह के बंगले पर हुई दो गरीब बेटियों की शादी

By

Published : Jul 7, 2021, 10:56 PM IST

भोपाल। हिंदुत्व के मुद्दे पर अक्सर कट्टर हो जाने वाली बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह का सॉफ्ट कॉर्नर भी आज लोगों को नजर आया. उनके 74 बंगले के सांसद आवास बी- 29 पर शहनाई की गूंज सुनाई दी. यहां उन्होंने दो बेटियों की शादी करवाई है. उज्जैन से आई बारात भी उनके बंगले पर ही जहां बारातियों का खूब स्वागत भी किया गया. शादी के धूमधाम के बीच साध्वी प्रज्ञा सिंह भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सकीं.

साध्वी प्रज्ञा सिंह के बंगले पर हुई दो गरीब बेटियों की शादी

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने की जागरूक रहने की अपील, बांटे वेपोराइजर

दो गरीब बेटियों की कराई शादी

भोपाल के किला रामपुरा के रहने वाले नर्मदाप्रसाद अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करते हैं. उनकी दो बेटियां है चंचल और संध्या छोटी से कमाई में दो बेटियों का विवाह करना उनके लिए काफी मुश्किल था. जिसके बाद उन्होंने सांसद प्रज्ञा सिंह से संपर्क किया. उन्होंने नर्मदा प्रसाद को रिश्ता तलाशने को कहा और कहा कि दोनों बेटियों की शादी उनके बंगले से होगी. जिसके बाद दोनों बेटियों का रिश्ता उज्जैन के नानू खेड़ा गांव के किसान परिवार में तय हो गया.उज्जैन से उनकी बारात भी आई. जिसका स्वागत सांसद ने ही किया. इस दौरान बंगले पर शादी की रस्मों के दौरान सांसद खुशी से झूमती हुईं दिखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details