भोपाल। राजधानी भोपाल में बड़े तालाब के किनारे बनी मस्जिद और मजारों के अवैध निर्माण को लेकर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अधिकारियों पर भड़क उठीं. सांसद जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में पहुंची थीं जहां अवैध निर्माण पर अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि क्या नेता और बाहुबली, प्रशासन से ज्यादा ताकतवर हैं. पिछले दो साल से कार्रवाई करने के लिए कहा जा रहा है लेकिन अब तक अनाधिकृत निर्माणों को क्यों नहीं हटाया गया. हमारे लिए समाज की सुविधा ज्यादा महत्वपूर्ण है, हम जिस तालाब का पानी पीते हैं उस पर अवैध निर्माण क्यों होता चला जा रहा है?
VIP रोड पर बनाए जाएं दुर्घटना प्वाइंट
इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि वीआईपी रोड पर दुर्घटना प्वाइंट बनाए जाएं. ISBT बस स्टैंड के पास स्थित चौराहे पर 2020 की अपेक्षा इस साल ज्यादा दुर्घटनाएं हुई हैं, उन्हें रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड और सांची दुग्ध संघ के बाहर खड़ी होने वाली बसों में सवारियों को बिठाना तत्काल बंद किया जाए. बड़े स्पीड ब्रेकर को हटाकर उसकी जगह रंबल या छोटे ब्रेकर बनाए जाएं.
मिशन 2023 के लिए कांग्रेस का घर चलो घर-घर चलो अभियान, एक फरवरी से शुरू करेंगे कमलनाथ