मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal News: मंत्री विश्वास सारंग का बयान-कांग्रेस ने नेहरू और इंदिरा गांधी तक ही देश के इतिहास को सीमित कर दिया - नेहरू इंदिरा गांधी पर इतिहास सीमित

मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार में सिर्फ नेहरू परिवार का महिमामंडन किया गया है. बीजेपी की सरकार आने के बाद देश में बलिदानियों को याद किया जा रहा है. मंत्री ने कांग्रेस डेलीगेट की बैठक पर भी चुटकी ली. (Minister Vishvas Sarang Attack kamalnath) (Congress only glorified Nehru Family)

Minister Vishvas Sarang Attack kamalnath
मंत्री विश्वास सारंग का कांग्रेस पर तंज

By

Published : Sep 18, 2022, 2:27 PM IST

भोपाल। कमलनाथ के अमर बलिदानी शंकर शाह और रघुनाथ शाह को श्रद्धांजलि अर्पित करने पर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "'कमलनाथ जब मुख्यमंत्री रहे तब उन्होंने देश के शहीदों के प्रति कृतज्ञता क्यों नहीं दिखाई''. उन्होंने कहा कि ''देश के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारियों और शहीदों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना हमारा कर्तव्य और धर्म है. कांग्रेस की सरकार ने केवल नेहरू परिवार का महिमा मंडन किया. कांग्रेस ने नेहरू और इंदिरा गांधी तक ही देश के इतिहास को सीमित कर दिया''.

मंत्री विश्वास सारंग का कांग्रेस पर तंज

कांग्रेस के बयान पर मंत्री सारंग का पलटवार:कूनो नेशनल पार्क में चीते लाये जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. उनके बयान पर पलटवार करते हुए विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ को केवल नकारात्मक बात करने की आदत है. कूनो में पीएम मोदी ने जो चीता प्रोजेक्ट शुरू किया वो बहुत महत्वपूर्ण है. इस निर्णय से वन और वन्य प्राणियों के संरक्षण का विचार प्रतिपादित होता है.

MP Urea Distribution Scam: कमलनाथ बोले- अगले 12 महीने में उजागर होंगे और भष्टाचार, BJP ने पलटवार करते हुए दिया ये जवाब

कांग्रेस डेलीगेट की बैठक पर कसा तंज:मंत्री सारंग ने कांग्रेस डेलीगेट की बैठक को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि
''कांग्रेस ने पीसीसी डेलिगेट्स तो बना दिये लेकिन नतीजा सिफर निकला. प्रस्ताव यही पारित हुआ कि जिसको सोनिया गांधी कहेंगी वो ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनेगा. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कह रहे हैं कि उन्हें जिंदा कांग्रेस चाहिये, इसका मतलब कांग्रेस मर चुकी है''.
(MP Political News) (Minister Vishvas Sarang Attack kamalnath) (Congress only glorified Nehru Family) (Vishvas Sarang on Congress Delegate Meeting)

ABOUT THE AUTHOR

...view details