भोपाल।मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान और सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा ने बंद कमरे में मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक राजनीतिक नियुक्तियों के लिए नामों पर चर्चा हो चुकी है. वहीं भाजपा नवंबर में अमरकंटक में दो दिवसीय चिंतन शिविर करने जा रही है. जहां मिशन एमपी 2023 का रोडमैप तैयार होगा, साथ ही जिन निकायों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, वहां अध्यक्षों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.
MP Bjp Core Group Meeting निगम मंडल और प्राधिकरण में पितृपक्ष के पहले राजनीतिक नियुक्तियां, बड़ी प्रशासनिक सर्जरी भी जल्द - सीएम शिवराज सिंह चौहान
राजधानी भोपाल के बीजेपी मुख्यालय में देर रात तक कोर ग्रुप की बैठक हुई. जिसमें तय हो गया है कि पितृपक्ष के पहले निगम मंडल और बचे हुए प्राधिकरण में नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश में जल्द ही बड़ी प्रशासनिक सर्जरी होगी. MP Bjp Core Group Meeting, Political appointments before Pitru Paksha
जल्द होगी प्रशासनिक सर्जरी:बैठक में निगम मंडलों में नियुक्तियों पर चर्चा के बाद ब्यूरोक्रेसी पर भी चर्चा हुई. मंत्रियों की कार्यप्रणाली को लेकर बीजेपी की हुई बैठक में पार्टी पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जल्द ही बड़े स्तर पर प्रशासनिक सर्जरी की जाएगी. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रयोग के तौर पर 22 मंत्रियों का समूह बनाकर उन्हें तीन जिलों की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी, जहां पर वे पार्टी कार्यकर्ताओं, नागरिकों तथा प्रशासन के अधिकारियों से साथ मिलकर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन देखेंगे और विकास कार्यों पर नजर रखेंगे.
17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में होगा पौधो रोपण:बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुई पार्टी की विशेष बैठक में तय किया गया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में 75 लाख पौधों का रोपण किया जाएगा. बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि यह अभियान सिर्फ पौधारोपण का नहीं बल्कि 75,00,000 युवाओं को पार्टी से जोड़ने का भी अभियान है.
इस मीटिंग में पहले दिन नगरपालिका परिषद, जिला पंचायत चुनावों में जीत में जिम्मेदारियों को लेकर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही भविष्य की राजनीतिक रणनीतियों और प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत चर्चा की गई. आगे की बैठक की भी तैयारी का रोडमैप जारी किया गया. साथ ही भोपाल में भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लेना चाहती है. Bhopal Political News, MP Bjp Core Group Meeting, Political appointments before Pitru Paksha, Major Administrative Surgery too Soon