मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Gas Tragedy: निगरानी समिति ने गैस पीड़ित बस्तियों से लिये पानी के नमूने, सुप्रीम कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट - भोपाल ग्रुप फॉर इंफॉर्मेशन एंड एक्शन

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित निगरानी समिति ने भोपाल में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे की वजह से 15 भूजल प्रभावित बस्तियों में भ्रमण किया. इन सभी जगहों से पाइप लाइन द्वारा दिए जा रहे पानी की जांच के लिए पानी के नमूने भी इक्ट्ठे किए. (Bhopal Gas Tragedy) (Water samples in Bhopal gas affected areas)

Water samples in Bhopal gas affected areas
गैस पीड़ित बस्तियों से लिये पानी के नमूने

By

Published : Jul 21, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Jul 21, 2022, 8:00 AM IST

भोपाल।सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of India) के आदेश पर एक बार फिर भोपाल की गैस पीड़ित बस्तियों (Bhopal gas affected areas) में पानी के नमूने इकट्ठे किए गए. यहां मौजूद बस्तियों से पानी इकट्ठा करने का काम 2 दिन और चलेगा. पहले दिन 17 बस्तियों से भूजल एकत्र किया गया. इसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को दी जाएगी. भोपाल गैस त्रासदी को करीब 38 साल बीत चुके हैं और इसके बावजूद अभी तक लोग जहरीले रासायनों की चपेट में आने की आशंका से डर रहे हैं.

गैस पीड़ित बस्तियों से लिये पानी के नमूने

2012 में हुआ था समिति का गठन:यह समिति भूजल प्रादूषित बस्तियों में साफ पानी मुहैया कराने, इन बस्तियों में सीवेज निकासी की उत्तम व्यवस्था की देखरेख के लिए बनी थी. भोपाल ग्रुप फॉर इंफॉर्मेशन एंड एक्शन (Bhopal Group for Information and Action) ने समिति बनने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस समिति का गठन 2012 में किया था. समिति में अध्यक्ष और सदस्य सचिव, मध्य प्रदेश के विधिक सेवा प्राधिकरण, भोपाल नगर निगम कमिश्नर, कमिश्नर गैस राहत, सदस्य सचिव मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं याचिकर्ता हैं.

निगरानी समिति ने किया 15 भूजल प्रभावित बस्तियों में भ्रमण

MP Weather Update: ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड को छोड़कर पूरे मध्य प्रदेश में बारिश, जानें किन इलाकों में बरसेंगे बादल

29 नई बस्तियों में यूका का प्रदूषण फैलने की आशंका: जांच का कार्य 21 एवं 22 जुलाई को भी चलेगा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा 42 भूजल बस्तियों में सप्लाई में दिए जा रहे पानी की जांच की जाएगी. गैस पीड़ित संगठनों द्वारा 29 नई बस्तियों में यूका (Union Carbide) का प्रदूषण फैलने की आशंका जताई गई है. इन 29 बस्तियों में भी मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Madhya Pradesh Pollution Control Board) केमिकल की जांच करेंगी. रचना ढींगरा ने बताया कि विजिट के उपरांत समिति सभी मुद्दों पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को पेश करेंगी.

(Bhopal Gas Tragedy) (Water samples in Bhopal gas affected areas) (Monitoring committee visited 15 groundwater affected areas)

Last Updated : Jul 21, 2022, 8:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details