भोपाल।राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 12 वर्षीय नाबालिग को उसके पड़ोस में रहने वाले बदमाश (bhopal police found kidnapped girl) ने अपहरण कर बेचने की कोशिश की. साथ ही नाबालिग के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे इलेक्ट्रिक शॉक दिया. आरोपियों ने ये सब कर्ज चुकाने के लिए किया था. नाबालिग के शरीर में जगह फ्रैक्चर है. बच्ची के शरीर पर करेंट लगाने के निशान मिले हैं. हालांकि पुलिस ने रात को 3:00 बजे बच्ची को ढूंढ़ निकाला और आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया.
नाबालिग को लगाया करंट:गुरूवार की शाम नाबालिग के पिता थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग बच्ची के रूटीन को चेक किया. नाबालिग स्कूल से दोपहर में आई थी और उसकी मां उस दौरान टेलर के घर गई हुई थी. नाबालिग को जब यह पता चला कि उसकी मां टेलर के घर गई तो वह भी टेलर के घर जाने के लिए निकली. आरोपी अमरेश जाटव (बदला नाम) हाथ खींच कर घर में ले गया. फिर उसको बेहोश कर बोरे में बांधकर अपने मामा के भाई अमर कुमार जाटव (बदला नाम) को बुलाया. फिर उसके साथ मारपीट की और नाबालिग को करंट लगाया.