मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Girl Kidnapping Case: कर्ज चुकाने के लिए किया नाबालिग बच्ची का किया अपहरण, बेहोशी का इंजेक्शन देकर करता था ये काम - madhya pradesh news

भोपाल के बैरसिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कर्जा चुकाने के लिए एक शख्स ने पड़ोसी की नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया. इसके बाद उस बच्ची को बेहोशी का इंजेक्शन लगा कर बेरहमी से मारपीट की. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से बच्ची को बरामद कर लिया गया है.

Bhopal Girl Kidnapping Case
आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर

By

Published : Jun 9, 2022, 11:43 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 7:51 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 12 वर्षीय नाबालिग को उसके पड़ोस में रहने वाले बदमाश (bhopal police found kidnapped girl) ने अपहरण कर बेचने की कोशिश की. साथ ही नाबालिग के साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे इलेक्ट्रिक शॉक दिया. आरोपियों ने ये सब कर्ज चुकाने के लिए किया था. नाबालिग के शरीर में जगह फ्रैक्चर है. बच्ची के शरीर पर करेंट लगाने के निशान मिले हैं. हालांकि पुलिस ने रात को 3:00 बजे बच्ची को ढूंढ़ निकाला और आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया.

नाबालिग को लगाया करंट:गुरूवार की शाम नाबालिग के पिता थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नाबालिग बच्ची के रूटीन को चेक किया. नाबालिग स्कूल से दोपहर में आई थी और उसकी मां उस दौरान टेलर के घर गई हुई थी. नाबालिग को जब यह पता चला कि उसकी मां टेलर के घर गई तो वह भी टेलर के घर जाने के लिए निकली. आरोपी अमरेश जाटव (बदला नाम) हाथ खींच कर घर में ले गया. फिर उसको बेहोश कर बोरे में बांधकर अपने मामा के भाई अमर कुमार जाटव (बदला नाम) को बुलाया. फिर उसके साथ मारपीट की और नाबालिग को करंट लगाया.

Mama Bulldozer: माफियाओं की खैर नहीं, अवैध निर्माणों पर चला 'मामा' का बुलडोजर, मुक्त कराई करोड़ों की जमीन

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तुरंत टीम गठित कर जांच शुरू की गई थी. बैरसिया क्षेत्र के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. रात में कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. उसने पूछताछ में उसके ममेरे भाई के बारे में बताया. गुरुवार सुबह 3 बजे नाबालिग को ढूंढ लिया गया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने बताया कि कर्जा चुकाने के लिए नाबालिग बच्ची का अपहरण किया था. आरोपी और फरियादी पक्ष में किसी तरह का विवाद नहीं है. - किरण केरकेट्टा, एसपी देहात

Mining Tax in MP: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, खदान संचालकों से सरकार वसूलेगी टैक्स

आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर: इधर थाना प्रभारी के मुताबिक नाबालिग की स्थिति देख उनके रोंगटे खड़े हो गए. उन्होंने अपने जीवन में इस तरह का कोई केस नहीं देखा था. उन्होंने बताया कि यदि पुलिस की मुस्तैदी ना होती तो आरोपी नाबालिग को जान से मार सकते थे. फिलहाल नाबालिग का अस्पताल में इलाज जारी है. इस अपराध में शामिल आरोपियों को जल्द सजा दिलाई जाएगी. जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के मकान पर बुलडोजर चला दिया है.

Last Updated : Jun 10, 2022, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details