भोपाल। राजधानी में नगर निगम के नतीजे आने के बाद नगर निगम परिषद के नव निर्वाचित पार्षदों और महापौर मालती राय को 6 अगस्त को शपथ दिलाई जाएगी. शपथ कार्यक्रम ISBT स्थित निगम कार्यालय में होगा. इसको लेकर निगम की तैयारियां पूरी हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की व्यस्तता के चलते शपथ ग्रहण की तारीख में तीन बार फेरबदल किया गया है. एक तरफ मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के नामों पर मशक्कत चल रही है तो दूसरी तरफ अध्यक्ष पद को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच मंथन जारी है.
2 साल 9 महीने बाद होगी परिषद की बैठक:नगर निगम भोपाल की नए परिषद का पहला सम्मेलन 8 अगस्त को होगा. 2 साल 9 महीने बाद परिषद की बैठक हो रही है. इसको लेकर पार्षदों के पास निगम के जनसंपर्क विभाग ने लेटर भेज दिए हैं. साथ ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी जानकारी दे दी गई है. नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो शपथ ग्रहण के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे.