मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Oath Ceremony: भोपाल में 6 अगस्त को शपथ लेंगे महापौर और पार्षद, 8 अगस्त को परिषद का पहला सम्मेलन - भोपाल महापौर मालती राय

भोपाल में नगर निगम परिषद के नव निर्वाचित महापौर मालती राय और पार्षद आगामी 6 अगस्त को शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. वहीं नगर निगम की नए परिषद का पहला सम्मेलन 8 अगस्त को होगा. (Bhopal Mayor and Councilor Oath) (Council Meeting on August 8)

Bhopal Oath Ceremony
भोपाल में परिषद की बैठक

By

Published : Aug 4, 2022, 2:00 PM IST

भोपाल। राजधानी में नगर निगम के नतीजे आने के बाद नगर निगम परिषद के नव निर्वाचित पार्षदों और महापौर मालती राय को 6 अगस्त को शपथ दिलाई जाएगी. शपथ कार्यक्रम ISBT स्थित निगम कार्यालय में होगा. इसको लेकर निगम की तैयारियां पूरी हो गई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की व्यस्तता के चलते शपथ ग्रहण की तारीख में तीन बार फेरबदल किया गया है. एक तरफ मेयर इन काउंसिल के सदस्यों के नामों पर मशक्कत चल रही है तो दूसरी तरफ अध्यक्ष पद को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच मंथन जारी है.

2 साल 9 महीने बाद होगी परिषद की बैठक:नगर निगम भोपाल की नए परिषद का पहला सम्मेलन 8 अगस्त को होगा. 2 साल 9 महीने बाद परिषद की बैठक हो रही है. इसको लेकर पार्षदों के पास निगम के जनसंपर्क विभाग ने लेटर भेज दिए हैं. साथ ही शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी जानकारी दे दी गई है. नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो शपथ ग्रहण के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे.

MP urban bodies President Election: मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के अध्यक्षों के चुनाव के लिए पार्षदों की बाड़ाबंदी

जोन का फिर होगा बंटवारा: निगम के 19 जोन में 15 अगस्त के बाद जोन अध्यक्ष तय हो पाएंगे. बीजेपी अपने फायदे को ध्यान में रखकर जोन का नए सिरे से बंटवारा करेगी. इसके बाद नए जोन अध्यक्ष चुने जाएंगे. निगम के चुनाव परिणाम 18 जुलाई को आ गए थे. लेकिन अभी तक परिषद का गठन सीएम से टाइम मिलने के इंतजार में आगे बढ़ता जा रहा था. अब जाकर तय हुआ है कि 8 अगस्त को निगम परिषद का पहला सम्मेलन होगा.
(Bhopal Mayor and Councilor Oath) (Council Meeting on August 8) (Bhopal Nikay Chunav Result)

ABOUT THE AUTHOR

...view details