भोपाल। मध्यप्रदेश के कॉलोनाइजर्स के लिए राहत भरी (Big relief to colonizers of mp) खबर है. अब कॉलोनाइजर्स एक ही रजिस्ट्रेशन पर पूरे प्रदेश में काम कर सकेंगे. लोगों को राहत देते हुए नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च (colonizers online portal launch) कर दिया है. कॉलोनाइजर्स को अब अलग-अलग नगरीय निकायों में पंजीयन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और 30 दिन की समय सीमा में प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे.
सरल होगी प्रक्रिया, विकास कार्य में आएगी तेजी
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से प्रक्रिया सरल होगी जिससे प्रदेश के विकास में तेजी आएगी. उन्होंने कहा की हाल ही में प्रकाशित मध्यप्रदेश नगर पालिका कॉलोनी विकास नियम 2021 के जरिए हम ने अवैध कॉलोनियों के नियमितीकरण के प्रावधान किये हैं जिसमें सुधार की प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी.
PM आवास के हितग्राहियों के खाते में आज जमा होंगे पैसे, 250 करोड़ की राशि एक क्लिक में होगी ट्रांसफर