भोपाल। हमीदिया अस्पताल के परिसर में स्थित कमला नेहरू अस्पताल की दोनों गहन शिशु रोग चिकित्सा इकाई (SNCU) (Special Newborn Care Units)जल्दी ही सुचारू रूप से काम करने लगेगी. मंगलवार की शाम अपर मुख्य सचिव (ACS) मोहम्मद सुलेमान, संभागायुक्त गुलशन बामरा और आयुक्त चिकित्सा शिक्षा निशांत वरवड़े ने अग्नि दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हुए परिसर में युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे निर्माण और संधारण कार्य का जायजा लिया.
कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 70 हुई, चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात
गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि एक-दो दिन में (SNCU) इकाई सामान्य रूप से काम करने लगेगी. डीन डॉ. शुक्ला ने बताया कि सभी चिकित्सक ड्यूटी पर तैनात हैं और 200 क्षमता वाले वार्ड में सोमवार को आगजनी के कारण अपने बच्चों को लेकर गए अभिभावक भी अब वापस आने लगे हैं. सोमवार को जिन 36 बच्चों का जीवन बचाया गया था उनके अलावा 34 मरीज और वापस आ गए हैं. अब भर्ती मरीजों की संख्या 70 हो गई है.
Hamidia Hospital Fire: अस्पताल में बच्चों की पहचान का संकट, प्रबंधन ने कहा- गुम हो गए बच्चे