भोपाल। कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक संगठन मजबूत करने की रणनीति में जुट गई है. इसको लेकर प्रभारी और सह प्रभारियों के द्वारा लगातार बूथ स्तर तक स्थानीय मुद्दों, जातिगत समीकरणों और कांग्रेस के विधायकों की रिपोर्ट लेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को रणनीति बनाने विधायकों से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी मजबूत करने में जुटी है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई बैठक के पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, तय किया गया है कि किसी भी विधायक को जिले का प्रभार नहीं मिलेगा. हमारा लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर है. समय सिर्फ 13 महीने का बचा है, इसलिए हमारी कोशिश है कि विधायक पूरा फोकस अपना विधानसभा क्षेत्र में करें. (MP Congress booth level survey)
कमलनाथ का बयान बूथ लेवल तक रणनीति तय होगी: कमलनाथ ने कहा कि, आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तय किया गया है कि, किसी भी विधायक को जिले का प्रभार नहीं मिलेगा. हमारा लक्ष्य है कि, हमारा संगठन गावों तक पहुंचे. हमारा मुकाबला सिर्फ बीजेपी से नहीं, बल्कि उनके संगठन से है. यह राजनीतिक परिवर्तन सभी को महसूस करना पड़ेगा. बैठक में बूथ लेवल तक की रणनीति तय की है, आगे की रणनीति तय की जानी है. जिला प्रभारी और सह प्रभारी से लगातार रिपोर्ट बुलाई जाएगी. इसके लिए एजेंडा तय कर उन्हें बताया गया है. चुनाव तक यह लगातार जारी रहेगा. (Madhya pradesh congress meeting)