मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल की कलयुगी माँ! अपने सामने ही लुटवाती रही बेटी की अस्मत, 5 साल बाद बनी आरोपी

भोपाल में ममता तो शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जिसमें पीड़िता ने पिता के दोस्त द्वारा अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में अपनी मां को बताया. लेकिन कलयुगी माँ ने उसे चुप रहने को कहा और अपने सामने ही बेटी की अस्मत लुटवाती रही. पीड़िता की शिकायत पर मां को दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया गया है लेकिन मुख्य आरोपी कमल सिंह अभी भी फरार है.

Bhopal mother kept robbing her daughter honor in front of her
भोपाल में माँ अपने सामने ही लुटवाती रही बेटी की अस्मत

By

Published : May 11, 2022, 11:38 AM IST

Updated : May 11, 2022, 12:29 PM IST

भोपाल। राजधानी में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में उसकी मां को भी आरोपी बनाया गया है. मामला भोपाल के ऐशबाग थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग युवती के साथ घटित हुआ है और यह सिलसिला 2017 से लगातार चल रहा था. पीड़िता ने अपनी मां को इस बारे में बताया था, परंतु मां ने उसे चुप रहने को कहा. नाबालिग की बुआ की लड़की की शिकायत पर चाइल्ड हेल्प लाइन में इस पूरे मामले में करवाई की गई है.

पुलिस ने पीड़िता की मां को किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

पिता का दोस्त कर रहा था नाबालिग का शोषण: आरोपी कमल सिंह नाबालिग के पिता का मित्र है और उसके पिता की दवाई देने के लिए ग्वालियर से भोपाल आता था. इसी दौरान उसने एक दिन मौका पाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए 2017 से लगातार उसका दैहिक शोषण कर रहा था. इसकी शिकायत पीड़िता ने अपनी मां से भी की, लेकिन मां ने डांटते हुए चुप रहने को कहा और बोला कि कमल सिंह बाद में तुझसे शादी कर लेगा. नाबालिग ने अपने मोबाइल पर मां को वह वीडियो और फोटो दिखाए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर आरोपी पीड़िता के साथ ज्यादती करता था. इस पर उसकी मां ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया, जिससे वह काफी डर गई. लेकिन उससे पहले वो अपनी बुआ की बेटी को सबकुछ भेज चुकी थी.

मध्य प्रदेश सरकार के कर्मचारी को मिल सकती है तीसरी मेटर्निटी लीव, जानिए कब और कैसे...

पीड़िता की मां और कमल सिंह को बनाया आरोपी: मां से कोई मदद न मिलने के कारण पीड़िता ने अपनी बहन से मदद मांगी. उसकी बुआ की बेटी ने पूरा मामला चाइल्ड हेल्प लाइन के सामने रखा और उनके माध्यम से थाने पहुंचकर पूरा मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस पूरे मामले में धारा 376 डी 376 (2) एवं भारतीय दंड विधान की धारा 5/6 पास्को एक्ट के तहत कमल सिंह के साथ-साथ नाबालिग की मां को भी आरोपी बनाया है. मामले में पीड़िता की मां की गिरफ्तारी हो गई है लेकिन मुख्य आरोपी कमल सिंह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

Last Updated : May 11, 2022, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details