भोपाल।औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन को लेकर की गई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को (cm shivraj singh instruction) जमकर फटकार लगाई. सीएम भोपाल- इंदौर कार्गो एयरपोर्ट (bhopal indore cargo airport) के प्रेजेंटेशन को लेकर नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि इस कार्गो के लिए मैं बेहद गंभीर हूं और आप लोग इसकी टाइम लिमिट तय कीजिए. मुझे सर्वे चाहिए हवा में बातें नहीं चलेंगी. सीएम ने विभाग से 15 तारीख तक प्रेजेंटेशन देने को भी कहा है.
भोपाल- इंदौर कार्गो एयरपोर्ट का मिशन मोड में पूरा करो काम, नाराज सीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार - भोपाल-इंदौर कार्गो एयरपोर्ट को लेकर भड़के
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को (cm shivraj singh instruction) जमकर फटकार लगाई. सीएम भोपाल- इंदौर कार्गो एयरपोर्ट (bhopal indore cargo airport) के प्रेजेंटेशन को लेकर नाराज दिखे.
मिशन मोड में करो एंड टू एंड इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स पर काम
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि एंड टू एंड इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स संचालन में उद्योग विभाग की ओर से किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए. सीएम ने इंदौर में एमएमएलपी के विकास के लिए एनएचएआई और एमपीआईडीसी के बीच होने जा रहे एमओयू की क्या प्रगति रिपोर्ट भी पूछी. भोपाल इंदौर कार्गो को लेकर अधिकारियों से टाइमलाइन तय करने के साथ ही मिशन मोड में काम करने की हिदायत भी दी. सीएम ने कहा कि विश्व स्तरीय औद्योगिक विकास संरचना के लिए जमीन चिन्हित करें इसको लेकर कलेक्टर कमिश्नर से बात करें, मुझे सर्वे चाहिए. सीएम ने अटल पथ और नर्मदा एक्सप्रेस वे को भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इस पर फोकस करने और इसके निर्माण से मध्य प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा कैसे मिले इसकी कार्ययोजना तैयार की जाए.
जबलपुर में डिफेंस सेक्टर यूनिट की तैयार करें
सीएम ने कहा कि जबलपुर में रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए अच्छा माहौल है. डिफेंस सेक्टर में ग्रोथ के लिए तैयारी करें इस पर अधिकारी वर्कआउट करें और वे खुद इस बारे में केंद्र से बात करेंगे. सीएम ने फार्मा सेक्टर और टैक्सटाइल पार्क की योजना बनाने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि फार्मा सेक्टर को लेकर प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं. इससे प्रदेश में रोजगार बढ़ाया जा सकता है.एक जिला एक उत्पाद के लिए वैल्यू चैन कैसे बने इस पर भी काम किया जाए यह योजना सिर्फ कागजों पर ही ना नहीं रहना चाहिए. अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी प्रोजेक्ट के टारगेट तय कीजिए और समय पर काम पूरा कीजिए.