मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

जघन्य अपराध करने वाले बदमाशों को गोली भी मार सकती है पुलिस- आईजी भोपाल - भोपाल

अपराधों के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए भोपाल के नवागत आईजी योगेश देशमुख ने कहा है कि अगर पुलिस के किसी भी अधिकारी के सामने जघन्य अपराध घटित हो रहा है, तो वह आरोपी को गोली मारने से भी पीछे नहीं हटेगा.

योगेश देशमुख, आईजी भोपाल

By

Published : Jun 12, 2019, 5:32 PM IST

भोपाल। मध्यप्रेदश में आए दिन लगातार आपराधिक घटनाएं और वारदातें सामने आते रहते हैं. वहीं प्रशासन इससे निपटने लगातार कोशिश कर रही है. अपराधों के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए भोपाल के नवागत आईजी योगेश देशमुख ने कहा है कि अगर पुलिस के किसी भी अधिकारी के सामने जघन्य अपराध घटित हो रहा है, तो वह आरोपी को गोली मारने से भी पीछे नहीं हटेगा.

योगेश देशमुख, आईजी भोपाल

⦁ आईजी योगेश देशमुख ने कहा है कि अगर हमारे किसी पुलिस अधिकारी के सामने कोई जघन्य और क्रूर अपराध होता है, तो आईपीसी में प्रावधान है कि पुलिसकर्मी आरोपी को गोली मार सकता है, इसमें कोई ताज्जुब नहीं है.
⦁ भोपाल आईजी ने कहा कि महिला और बाल अपराधों को लेकर राजधानी पुलिस काफी गंभीर है. बता दें हाल ही में राजधानी भोपाल की मांडवा बस्ती में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी गई थी.
⦁ एनजीओ और समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर पुलिस भोपाल में कई ऐसे इलाके चिन्हित कर रही है, जहां पुलिसकर्मी और एनजीओ के सदस्य बच्चों के परिजनों को जागरूक करने का काम किया जाएगा.
⦁ इसके साथ ही बच्चों को एजुकेटेड करते हुए गुड टच और बैड टच के साथ ही खुद को सुरक्षित करने के बारे में जानकारी दी जाएगी.
⦁ इन चिन्हित स्थानों में एक-एक पुलिस अधिकारी को इंचार्ज के तौर पर नियुक्त किया जाएगा, जो उस स्थान के सभी छोटे-बड़े विवादों का निराकरण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details