भोपाल। हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी उप प्राचार्य रजनी नायर को हटाने की मांग को लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज एडमिशन ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन किया गया. मध्यप्रदेश NSUI के पूर्व मेडिकल विंग संयोजक रवि परमार के नेतृत्व में सोमवार को पीड़ित छात्राओं ने धरना दिया. छात्राओं की मांग है कि मेडिकल कॉलेज के डीन जल्द से जल्द दोषी उप-प्राचार्य पर कार्रवाई करें. (Bhopal Hamidia Medical College Protest)
वाइस प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का आरोप: हमीदिया कॉलेज में बने नर्सिंग कॉलेज की उप प्राचार्य पर मानसिक प्रताड़ना और अभद्र टिप्पणी किए जाने के खिलाफ अब नर्सिंग की छात्राएं धरने पर बैठ गई हैं. सभी छात्राओं ने अधो हस्ताक्षरी ज्ञापन डीन को सौंप कर बताया कि, हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी उप-प्राचार्य रजनी नायर का व्यवहार छात्राओं के प्रति बेहद अपमानव्यक और पीडादायी है. आए दिन छात्राओं के चरित्र संबंधित भद्दी टिप्पणी और सवाल उनके द्वारा लगाये जाते हैं और कई छात्राएं उपप्राचार्या द्वारा किए गए मानसिक प्रताड़ना से मानसिक तनाव का शिकार हो रही हैं. (Hamidia Medical College girls student Protest)