मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Hamidia Medical College Protest: पीड़ित छात्राओं ने वाइस प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए दिया धरना, NSUI के कार्यकर्ताओं का मिला समर्थन - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

हमीदिया नर्सिंग कॉलेज में NSUI के कार्यकर्ताओं ने पीड़ित छात्राओं के साथ धरना दिया है. कॉलेज की छात्राओं ने अपने वाइस प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है, और उन्हें इस पद से हटाने की मांग की है. (Hamidia Medical College Protest)

Bhopal Hamidia Medical College Protest
भोपाल हमीदिया मेडिकल कॉलेज प्रोटेस्ट

By

Published : Jul 18, 2022, 5:21 PM IST

भोपाल। हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी उप प्राचार्य रजनी नायर को हटाने की मांग को लेकर गांधी मेडिकल कॉलेज एडमिशन ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन किया गया. मध्यप्रदेश NSUI के पूर्व मेडिकल विंग संयोजक रवि परमार के नेतृत्व में सोमवार को पीड़ित छात्राओं ने धरना दिया. छात्राओं की मांग है कि मेडिकल कॉलेज के डीन जल्द से जल्द दोषी उप-प्राचार्य पर कार्रवाई करें. (Bhopal Hamidia Medical College Protest)

वाइस प्रिंसिपल पर प्रताड़ना का आरोप: हमीदिया कॉलेज में बने नर्सिंग कॉलेज की उप प्राचार्य पर मानसिक प्रताड़ना और अभद्र टिप्पणी किए जाने के खिलाफ अब नर्सिंग की छात्राएं धरने पर बैठ गई हैं. सभी छात्राओं ने अधो हस्ताक्षरी ज्ञापन डीन को सौंप कर बताया कि, हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की प्रभारी उप-प्राचार्य रजनी नायर का व्यवहार छात्राओं के प्रति बेहद अपमानव्यक और पीडादायी है. आए दिन छात्राओं के चरित्र संबंधित भद्दी टिप्पणी और सवाल उनके द्वारा लगाये जाते हैं और कई छात्राएं उपप्राचार्या द्वारा किए गए मानसिक प्रताड़ना से मानसिक तनाव का शिकार हो रही हैं. (Hamidia Medical College girls student Protest)

सेवा की मिसाल: खुद पॉजीटिव होने के बाद भी कर रहे मरीजों का इलाज

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: छात्राओं का आरोप है कि रजनी नायर द्वारा प्रत्येक दिन अलग-अलग तरह से हमें परेशान किया जा रहा है. इसकी शिकायत हमने सीएम हेल्पलाइन पर भी की थी, लेकिन उसके बाद लगातार अलग-अलग तरह से हमें डराया धमकाया जा रहा है. एनएसयूआई के रवि परमार ने कहा कि प्रभारी उप प्राचार्य रजनी नायर ने सत्ता के संरक्षण में पदीय दायित्व से विपरीत आचरण किया है. वह महिला होकर भी छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी करती हैं. इसके विरोध में मध्यप्रदेश NSUI छात्राओं के साथ मजबूती से खड़ी है. हम डीन से मिलकर दोषी रजनी नायर को तत्काल पद से हटाने और कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं. अगर फिर भी कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन कर एफआईआर दर्ज हम करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details