भोपाल। आजादी सैटेलाइट की प्रोग्रामिंग करने वाली एमएलबी (Maharani Laxmi Bai) स्कूल की छात्राओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान के साथ पौधारोपण किया. भोपाल की इन छात्राओं से मुख्यमंत्री ने इनके काम के बारे में पूछा और जाना कि किस तरह से मेहनत कर इन्होंने सैटेलाइट की प्रोग्रामिंग की थी. सीएम ने लड़कियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. Bhopal Girls Azadi Satellite) (mp girl scientists ISRO space program)
छात्राओं के हौसले बुलंद:आजादी सैटेलाइट प्रोग्रामिंग (Azadi Satellite Programming) के तहत लांच हुआ देश का सबसे छोटा सैटेलाइट एसएलवी (स्मॉल सैटलाइट लॉन्च व्हीकल) भले ही फेल हो गया हो, लेकिन इसकी प्रोग्रामिंग करने वाली भोपाल की छात्राओं के हौसले बुलंद हैं. इस सैटेलाइट की प्रोग्रामिंग में देश भर की 700 छात्राओं ने मदद की थी. जिसमें भोपाल की 15 छात्राएं भी शामिल थीं. यहा सभी छात्राएं भोपाल के एमएलबी स्कूल की हैं. (shivraj meeting mp girl scientists)
एक सप्ताह हुई ट्रेनिंग: प्रोग्रामिंग में शामिल नैंसी पटेरिया ने बताया कि किस तरह से इन्हें इसके लिए प्रेरणा मिली. उसके टीचर जितेंद्र ने इन छात्राओं का चयन किया, जिसके बाद एक सप्ताह की ट्रेनिंग हुई और इन्हें ऑनलाइन प्रोग्रामिंग सिखाई गई. नैंसी कहती हैं कि ''भले ही सेटेलाइट कक्षा में नहीं पहुंच पाया हो लेकिन इनके हौसले अभी भी बुलंद हैं और यह आगे और मेहनत करेंगी''.