मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Fraud Case रिटायर्ड IAS की पत्नी बनकर महिला ने अपने नाम कराईं लाखों की FD, प्रकरण दर्ज - मध्य प्रदेश समाचार हिंदी

अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सलीना सिंह के रिटायर्ट आईएएस पति एमके सिंह का निधन हो चुका है. उनके निधन के बाद उनकी की पत्नी बनकर ममता पाठक नाम महिला ने उनकी 53 लाख 70 हजार की एक एफडी अपने नाम ट्रांसफर करा ली. ममता पाठक ने 50 लाख की एक अन्य एफडी और एमके सिंह की करोड़ों की संपत्ति भी अपने नाम करा ली है. आईएएस एमके सिंह का 14 मार्च 2022 को निधन हो गया था. इस मामले में अब उनकी असली पत्नी सलीना सिंह ने आरोपी महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज आरोपी महिला ममता पाठक की तलाश शुरू और मामले की जांच शुरू कर दी है. Bhopal Crime News, Fraud in Bhopal, Bhopal Fraud Case, Fraud with retired IAS.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 25, 2022, 6:21 PM IST

भोपाल।रिटायर्ड आईएएस सलीना सिंह के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सलीना सिंह के पति आईएएस एमके सिंह का निधन हो चुका है. इसके बाद उनके खाते से लाखों रुपए निकाले गए हैं. आईएएस एमके सिंह की पत्नी बनकर ममता पाठक नाम की महिला ने 53 लाख 70 हजार की धोखाधड़ी के जरिए उनकी एफडी अपने नाम पर ट्रांसफर कराई है. ममता पाठक नाम के इस आरोपी महिला ने फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर फर्जी तरीके से उनकी करोड़ों की संपत्ति भी हड़प ली है. अब सलीना सिंह के शिकायत पर आरोपी महिला ममता पाठक के खिलाफ कोलार पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (Bhopal Crime News) (Fraud in Bhopal) (Bhopal Fraud Case) (Fraud with retired IAS).

भोपाल रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के साथ धोखाधड़ी

21 मार्च 2022 को निधन 23 मार्च को पेश कर दी वसीयत: एमके सिंह की पत्नी मप्र कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहीं हैं. कुछ साल पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं. उन्होंने कोलार थाने में शिकायत की थी कि, उनके पति की मौत 14 मार्च को हुई, जबकि ममता पाठक ने 2021 में खरीदे गए स्टाम्प पेपर पर उनके पति के नाम बैंक में जमा राशि, एफडी, जमीन और प्लॉट अपने नाम कराने की वसीयत 23 मार्च को रजिस्टर्ड कराई है. ममता पाठक पर सलीना सिंह की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है.(Bhopal Crime News) (Fraud in Bhopal) (Bhopal Fraud Case) (Fraud with retired IAS).

फर्जी आधार कार्ड का उपयोग: इस पूरे मामले की जांच कर रहे कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि, एमके सिंह का एड्रेस दानिश हिल्स व्यू 1/75 है, जबकि ममता पाठक का पता दानिश हिल्स व्यू 1/86 है. ममता पाठक ने 19 फरवरी 2021 को अपना आधार कार्ड इसी पते पर बनवाया. उसके मूल आधार कार्ड में ममता पाठक पिता सिद्धगोपाल पाठक (एसजी पाठक) लिखा हुआ है. इसी मूल आधार कार्ड को कूटरचित कर ममता पाठक ने पति के नाम के आगे एमके सिंह लिख लिया. उनका पता भी 1/86 दानिश हिल्स व्यू लिख लिया है. (Bhopal Crime News) (Fraud in Bhopal) (Bhopal Fraud Case) (Fraud with retired IAS).

पत्नी बनकर अपने नाम कराई एफडी: थाना प्रभारी ने बताया कि, ममता पाठक ने एमके सिंह की मृत्यु के बाद कोलार स्थित आईसीआईसीआई बैंक में एमके सिंह के नाम के बैंक खाते में खुद को उनके वारिस के रूप में प्रस्तुत किया. जिसमें उसने अपना कूट रचित आधार कार्ड लगाया. जिसमें ममता पाठक के पति के रूप में एमके सिंह का नाम लिखा है. बैंक ने इसी आधार पर एमके सिंह की एफडी और खाते में जमा अन्य राशि ममता पाठक को दे दिए. (Bhopal Crime News) (Fraud in Bhopal) (Bhopal Fraud Case) (Fraud with retired IAS).

PMT Fraud Case: फर्जीवाड़े से जुड़े आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई सजा, होगी इतने साल की जेल

सलीना सिंह ने की शिकायत: पुलिस के अनुसार रिटायर्ड आईएएस सलीना सिंह ने2 माह पहले कोलार थाना पुलिस में शिकायत की थी कि, मैं एमके सिंह की असली पत्नी हूं. एमके सिंह के दो विधिक वारिस डॉ. महक सिंह व मन्नत सिंह हैं. ममता पाठक ने एमके सिंह के उत्तराधिकारियों की संपत्तियों को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उनकी पत्नी बनकर हड़प लिया है. इस आधार पर कोलार पुलिस ने शुरूआती जांच के बाद ममता पाठक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. (Bhopal Crime News) (Fraud in Bhopal) (Bhopal Fraud Case) (Fraud with retired IAS).

ABOUT THE AUTHOR

...view details