भोपाल।रिटायर्ड आईएएस सलीना सिंह के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सलीना सिंह के पति आईएएस एमके सिंह का निधन हो चुका है. इसके बाद उनके खाते से लाखों रुपए निकाले गए हैं. आईएएस एमके सिंह की पत्नी बनकर ममता पाठक नाम की महिला ने 53 लाख 70 हजार की धोखाधड़ी के जरिए उनकी एफडी अपने नाम पर ट्रांसफर कराई है. ममता पाठक नाम के इस आरोपी महिला ने फर्जी आधार कार्ड का उपयोग कर फर्जी तरीके से उनकी करोड़ों की संपत्ति भी हड़प ली है. अब सलीना सिंह के शिकायत पर आरोपी महिला ममता पाठक के खिलाफ कोलार पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. (Bhopal Crime News) (Fraud in Bhopal) (Bhopal Fraud Case) (Fraud with retired IAS).
21 मार्च 2022 को निधन 23 मार्च को पेश कर दी वसीयत: एमके सिंह की पत्नी मप्र कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रहीं हैं. कुछ साल पहले अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं. उन्होंने कोलार थाने में शिकायत की थी कि, उनके पति की मौत 14 मार्च को हुई, जबकि ममता पाठक ने 2021 में खरीदे गए स्टाम्प पेपर पर उनके पति के नाम बैंक में जमा राशि, एफडी, जमीन और प्लॉट अपने नाम कराने की वसीयत 23 मार्च को रजिस्टर्ड कराई है. ममता पाठक पर सलीना सिंह की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है.(Bhopal Crime News) (Fraud in Bhopal) (Bhopal Fraud Case) (Fraud with retired IAS).
फर्जी आधार कार्ड का उपयोग: इस पूरे मामले की जांच कर रहे कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि, एमके सिंह का एड्रेस दानिश हिल्स व्यू 1/75 है, जबकि ममता पाठक का पता दानिश हिल्स व्यू 1/86 है. ममता पाठक ने 19 फरवरी 2021 को अपना आधार कार्ड इसी पते पर बनवाया. उसके मूल आधार कार्ड में ममता पाठक पिता सिद्धगोपाल पाठक (एसजी पाठक) लिखा हुआ है. इसी मूल आधार कार्ड को कूटरचित कर ममता पाठक ने पति के नाम के आगे एमके सिंह लिख लिया. उनका पता भी 1/86 दानिश हिल्स व्यू लिख लिया है. (Bhopal Crime News) (Fraud in Bhopal) (Bhopal Fraud Case) (Fraud with retired IAS).