भोपाल।भोपाल के जयप्रकाश हॉस्पिटल में हंगामा करने के मामले में 2 दिन बाद पूर्व मंत्री और पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान ने अपने समर्थकों के साथ बीते शनिवार को जेपी हॉस्पिटल में हंगामा किया और डॉक्टर से अभद्रता की थी. इस मामले में सीएमओ के लेटर लिखने के बाद एफआईआर दर्ज की है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पेशेंट की मौत के बाद पहुंचे थे पीसी शर्मा
यह पूरा मामला पेशेंट की मौत से जुड़ा हुआ है. पेशेंट के परिजनों ने कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा को फोन लगाया था. इसके बाद कांग्रेस नेता ने डॉक्टर को फोन किया लेकिन जब फोन नहीं उठा तो कुछ देर बाद ही शर्मा समर्थकों के साथ हॉस्पिटल जा पहुंचे. उनके साथ पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान भी थे. यहां कांग्रेस नेता के समर्थकों और डॉक्टर के बीच तीखी बहस हुई थी.
जेपी हॉस्पिटल में कांग्रेस नेताओं का हंगामा, डॉक्टर ने दिया इस्तीफा