मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल: कांग्रेस एमएलए के खिलाफ FIR, डॉक्टर से अभद्रता का मामला - डॉक्टर से अभद्रता

भोपाल के जयप्रकाश हॉस्पिटल में हंगामा करने के मामले में 2 दिन बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

fir against congress mla
कांग्रेस एमएलए के खिलाफ FIR

By

Published : Apr 12, 2021, 9:06 PM IST

भोपाल।भोपाल के जयप्रकाश हॉस्पिटल में हंगामा करने के मामले में 2 दिन बाद पूर्व मंत्री और पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान ने अपने समर्थकों के साथ बीते शनिवार को जेपी हॉस्पिटल में हंगामा किया और डॉक्टर से अभद्रता की थी. इस मामले में सीएमओ के लेटर लिखने के बाद एफआईआर दर्ज की है.पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

kकांग्रेस नेता पीसी शर्मा के खिलाफ एफआईआर

पेशेंट की मौत के बाद पहुंचे थे पीसी शर्मा
यह पूरा मामला पेशेंट की मौत से जुड़ा हुआ है. पेशेंट के परिजनों ने कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा को फोन लगाया था. इसके बाद कांग्रेस नेता ने डॉक्टर को फोन किया लेकिन जब फोन नहीं उठा तो कुछ देर बाद ही शर्मा समर्थकों के साथ हॉस्पिटल जा पहुंचे. उनके साथ पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान भी थे. यहां कांग्रेस नेता के समर्थकों और डॉक्टर के बीच तीखी बहस हुई थी.

जेपी हॉस्पिटल में कांग्रेस नेताओं का हंगामा, डॉक्टर ने दिया इस्तीफा

शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला
इस पूरे मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी प्राथमिकी दर्ज की गई है पूरे मामले की जांच के बाद कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी भी संभव है.

डॉक्टर ने दे दिया था इस्तीफा

घटना के बाद डॉक्टर काफी आहत थे. इससे परेशान होकर उन्होनें अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इस पूरे मामले में स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी के कहने पर बाद में डॉक्टर ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है, लेकिन घटना के दो दिन बाद पीसी शर्मा के खिलाफ हबीबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details