भोपाल।मध्यप्रदेश की बेटी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराकर प्रदेश और राजधानी का नाम रोशन किया है. भोपाल की झुग्गी में रहने वाली खुशी दाभाड़े तलवारबाजी में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. कोरिया में होने वाली सीनियर एशियन चैंपियनशिप (Senior Asian Fencing Championship korea) के लिए वो कोरिया गई हैं. खुशी के पिता एक एनजीओ में ओटी अटेंडर हैं. खुशी कहती हैं कि मेडल जीत कर आना ही उनका लक्ष्य है. कोरिया जाने से पहले ईटीवी भारत ने खुशी से बात की.
खुशी ने परिवार में बिखेरी खुशी : कहते है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है, इस बात को सच साबित कर दिखाया है भोपाल के बाणगंगा (Khushi dabhade Banganga Bhopal) की झुग्गी बस्ती में रहने वाली खुशी दाभाड़े ने. कम संसाधनों में गुजर बसर करने वाली खुशी, अब कोरिया में होने वाली सीनियर एशियन चैंपियनशिप के लिए रवाना हो चुकी हैं. खुशी के पिता बाबा राव दाभाड़े एक प्राइवेट एनजीओ में OT अटेंडर हैं, उनकी मां प्राइवेट काम करती हैं. परिवार में इनके अलावा एक बहन और भी है. लेकिन दो बेटियों की जरूरत को माता-पिता ने कभी दरकिनार नहीं किया. और अब खुशी ने पूरे परिवार के लिए खुशियां बिखेर दी हैं.
पहली बार सीनियर प्रतियोगिता में हो रही शामिल :खुशी बताती हैं कि वह बेहद खुश हैं कि सीनियर एशियन फेंसिंग चैंपियनशिप (Korea Fencing Championship) के लिए यानि तलवारबाजी में उनका चयन हुआ है. 20 साल की खुशी अभी तक जूनियर चैंपियनशिप खेला करती थीं. यह पहला मौका है जब वह सीनियर प्रतियोगिता में जा रही हैं. खुशी कहती हैं कि वह इससे पहले भी दो अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगितों में जा चुकी हैं. जिसमें रशिया में हुआ वर्ल्ड कप भी शामिल है. वहीं वह इजिप्त भी गई थीं. लेकिन वहां उनको पदक नहीं लगा था. लेकिन इस बार उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह पदक लेकर आएंगी.