भोपाल। मध्यान भोजन की मॉनीटरिंग के लिए सरकार ने नए सिरे से तैयारी कर ली है. स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति अब ई अटेंडेंस के माध्यम दर्ज की जाएगी. इससे यह पता लगाने में आसानी रहेगी. कितने बच्चे मध्यान भोजन के समय उपस्थित रहे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. जिसमें बच्चों के साथ ही टीचरों की भी ई अटेंडेंस लगाई जाएगी. (bhopal monitoring of mid day meal easy)
पहले हो चुका है भारी विरोधः 2020 में शिक्षा विभाग ने स्कूलों में शिक्षकों के लिए ई अटेंडेंस अनिवार्य की थी. इसके बाद भारी विरोध के बीच इसे स्थगित करना पड़ा था. अब एक बार फिर से शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शिक्षा विभाग में ई अटेंडेंस का आदेश निकाला गया है. राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश निकालते हुए 11 अक्टूबर से ऑनलाइन अटेंडेंस का निर्देश दिया है. जिसमें शिक्षकों के साथ ही अब छात्र-छात्राओं की अटेंडेंस भी ऑनलाइन ही होगी. इसके लिए विभाग ने कुछ दिन पहले ही तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत ई अटेंडेंस की व्यवस्था, छिंदवाड़ा, शाजापुर और बड़वानी में प्रयोग के तौर पर की थी. वहां इस प्रयोग के सफल होने के बाद अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा रहा है. (bhopal teachers will also have e attendance)