मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Drugs Case: क्राइम ब्रांच पुलिस की गिरफ्त में आया एमडी ड्रग्‍स का तस्कर, कालेज के छात्रों को बेचता था नशे की पुड़िया

भोपाल की क्राइम ब्रांच पुलिस (Bhopal Crime Branch Police) ने मादक पदार्थ एमडी को बेचने की फिराक में घूम रहे 1 युवक को गिरफ्तार किया है. (Bhopal MD Drugs Supplier Arrested) आरोपी पुड़िया बनाकर इसे युवाओं और कालेज के छात्रों को बेचता था. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhopal Drugs Case
भोपाल एमडी ड्रग्‍स तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2022, 4:07 PM IST

भोपाल। राजधानी में क्राइम ब्रांच पुलिस ने ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार कर 10 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है. (Bhopal MD Drugs Supplier Arrested) इसकी अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख बताई जा रही है. पुलिस द्वारा बताया गया कि, आरोपी प्रतिदिन पासवर्ड बदल कर तस्करी करता था. प्रारंभिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उससे कयास लगाया जा रहा है कि, वीआईपी एरिया और हाई प्रोफाइल पार्टियों तक ड्रग्स पहुंचाने का काम यह तस्कर करता था. बता दें कि, पुलिस इनके बॉलीवुड कनेक्शन की भी जांच कर रही है. (Bollywood Connection Of Drugs)

भोपाल एमडी ड्रग्‍स तस्कर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तारी:भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, एक युवक एम.डी ड्रग्स बेच रहा है. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र चौहान ने टीम को गठित कर बताए गए स्थान पर रवाना की. इस दौरान सेंट्रल लाइब्रेरी के पास मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए का एक युवक दिखा. टीम ने उससे पूछताछ की तो वह सकपका गया. जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

100 करोड़ की ड्रग्स: 3 महिलाएं गिरफ्तार, 15 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया,जिम्बाब्वे से भारत लाई गई ड्रग्स,

आरोपी से पूछताछ जारी: क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र चौहान के मुताबिक, युवक ने पूछताछ में अपना नाम अमन खान (28) निवासी बुधवारा हाथीखाना थाना तलैया बताया है. (Bhopal MD Drugs Supplier) युवक की तलाशी लेने पर जेब में एक पारदर्शी जिप वाली पन्नी मिली. जिनमें क्रीम कलर का गंध युक्त पाउडर था. जांच में मादक पदार्थ एम.डी पाउडर होना पाया गया. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details