मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Anti Tobacco Protest: गुटखा विज्ञापन पर डॉक्टरों का विरोध, फिल्म स्टार्स के होर्डिंग पर पोती कालिख, कहा- बच्चे इनसे यही सीखेंगे - bhopal Dractor protest

गुटखा विज्ञापन को लेकर फिल्म स्टार्स का MP में विरोध शुरू हो गया है. भोपाल में विश्व तंबाकू दिवस (world tobacco day) पर डॉक्टर्स ने जमकर विरोध किया और लोगों से कहा कि वो अपने बच्चों को धुम्रपान से बचाएं. ऐसे हीरो जो तंबाकू को बढावा देते हैं उनसे बच्चे अवगुण ना सीखें इस पर खास ध्यान दें. यही नहीं डॉक्टर्स की पूरी टीम ने फिल्मी कलाकारों और समाज के रोल मॉडल कहे जाने वाले लोगों से ऐसे विज्ञापन से बचने की सलाह दी. लोगों ने आज भोपाल में अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन के होर्डिंग्स (Holdings) पर कालिख पोतकर इनका पुतला जलाया.

bhopal doctor protest gutkha advertisement against film stars
भोपाल में फिल्म स्टारों का विरोध

By

Published : May 31, 2022, 2:49 PM IST

भोपाल।विश्व तंबाकू दिवस (World Tobacco Day) पर राजधानी भोपाल में अक्षय कुमार (Ashay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का विरोध बढ़ता जा रहा है. गुटखा विज्ञापन (Bhopal Gutkha Advertisement) पर आमजन और डाक्टर्स ने कल्पना नगर बस स्टॉप पर लगे होर्डिंग्स पर कालिख पोत दी. इन तीनों का पुतला भी फूंका. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि, इन फिल्म स्टार्स को लोग फॉलो करते हैं, ऐसे में इन्हें ऐसे विज्ञापनों से बचना चाहिए. अभी विज्ञापन के होर्डिंग पर कालिख पोती है अगर सामने से मिलेंगे तो मुंह पर कालिख पोती जाएगी.

गुटखा विज्ञापन को लेकर फिल्म स्टार्स का विरोध

जानलेवा बीमारी की चपेट में बच्चे: देश में कैंसर का खतरा सिर्फ बड़ों में ही नहीं बच्चों में भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश में इसका आंकड़ा हर साल 8% के लगभग है. हर साल करीब 3 लाख बच्चे इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आते हैं. इनमें से 78 हजार से ज्यादा अकेले भारत में हैं. विकसित देशों में लगभग 80 प्रतिशत कैंसर (cancer) पीड़ित बच्चे ठीक हो जाते हैं. वहीं भारत में डॉक्टर कैंसर पीड़ित केवल 30 प्रतिशत बच्चों को ही बचा पाते हैं.

होर्डिंग्स पर कालिख पोतकर पुतला फूंका

स्वीटनर्स के इस्तेमाल से बढ़ता है कई तरह के कैंसर का खतरा: शोध

एक तरफ सभी देश के राजनायक के रूप में बने हुए हैं. पद्मश्री जैसे अवार्ड भी इनके खाते में हैं. दूसरी ओर यह गुटखे का विज्ञापन करते हैं. जिससे कैंसर जैसी बीमारियां होती हैं. ऐसे में अगर यह कलाकार भोपाल में आते हैं तो इनके मुंह पर भी कालिख पोती जाएगी. - डॉ. प्रशांत त्रिपाठी

तंबाकू खाने या धूम्रपान करने से कैंसर का 11 गुना बढ़ जाता है खतरा, सर्वे रिपोर्ट

मध्य प्रदेश की स्थिति: आईसीएमआर की 2021 में आई रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश में 77000 कैंसर पीड़ित अभी भी पाए जा रहे हैं. इनकी संख्या 2025 तक 87000 होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसमें मध्यप्रदेश में 75 वर्ष की आयु तक 9 में से हर एक पुरुष और महिलाओं में 8 में से एक महिला कैंसर रोग से पीड़ित पाई जाती है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि, हर साल एक लाख की आबादी पर 1750 से अधिक कैंसर रोगी पाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details