भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य बैंडमिंटन अकादमी की दिव्यांग खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने ब्राजील में चल रहे डेफ ओलिम्पिक में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक हासिल किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने गौरांशी को बधाई दी है. सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, टीटी नगर स्टेडियम से शुरू हुई गौरांशी की प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निखर कर आई है.
दिव्यांग खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने ब्राजील में चल रहे डेफ ओलंपिक में टीम इवेंट में स्वर्ण पदक, मुख्यमंत्री और खेल मंत्री ने दी बधाई - सीएम शिवराज और खेल मंत्री ने गौरांशी को दी बधाई
यदि इरादे बुलंद हों तो राह चाहे जितनी कठिन हो, सफलता निश्चित रूप से मिलती है. एमपी की दिव्यांग खिलाड़ी गौरांशी शर्मा ने ब्राजील में चल रहे डेफ ओलिम्पिक में टीम इवेंट में गोल्ड मैडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है. गौरांशी शर्मा के माता-पिता भी दिव्यांग हैं. प्रतिभा को जारी रखने और बेहतर प्रशिक्षण के लिए खेल विभाग द्वारा एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.
खेल विभाग द्वारा एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत: खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि गौरांशी ने ये साबित कर दिया है, कि मध्यप्रदेश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. प्रतिभा को निखारने का श्रेय हमारी अकादमी की बेहतर सुविधाओं और प्रशिक्षकों को जाता है. साथ ही मैं उनके समर्पित माता-पिता को भी बधाई देती हूँ, गौरांशी शर्मा के माता-पिता भी दिव्यांग हैं. लेकिन उन्होंने कभी इसे गौरांशी के सपनों के बीच बाधा नहीं बनने दिया, उनकी इस प्रतिभा को निरंतर जारी रखने और बेहतर प्रशिक्षण के लिए खेल विभाग द्वारा एक लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है. सिंधिया ने कहा कि गौरांशी ने डेफ ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक हासिल कर हमें गौरवान्वित किया है, उन्हें उम्मीद है कि गौरांशी इंडिविजुअल इवेंट में भी स्वर्ण पदक हासिल कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेगी.
खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल शहडोल के पंकज, 12वीं में बने जिले के सेकेंड टॉपर, 8 नेशनल गेम भी खेले