मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Crime News: भोपाल के मोतिया तालाब में मिला नवजात बच्ची का शव, मामले की जांच में जुटी पुलिस - भोपाल के मोतिया तालाब में मिला नवजात बच्ची का शव

भोपाल के मोतिया तालाब में एक नवजात बच्ची का शव मिला है, एक या दो दिन की बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जानकारी जुटा रही है. bhopal crime news, newborn girl body found in bhopal motia pond

newborn girl body found in bhopal motia pond
भोपाल के मोतिया तालाब में मिला नवजात बच्ची का शव

By

Published : Sep 27, 2022, 6:19 PM IST

भोपाल।शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के एलबीएस हॉस्पिटल के सामने एक नवजात बच्ची का शव मिला है. तलाब में छोटे बच्चे का शव मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. शाहजहांनाबाद पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. (newborn girl body found in bhopal motia pond)

जुड़वा बच्चों की हत्या की गुत्थी सुलझी, कलयुगी मां ने नवजातों को उतारा मौत के घाट, CCTV फुटेज और बयानों से हुई पुष्टि

तालाब में मिला नवजात बच्ची का शव: शाहजहांनाबाद पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि मोतिया तालाब में एक बच्ची का शव तैर रहा है.यह शव कहां से आया इसका पता करने के लिए अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. अभी तक पुलिस को जो फुटेज मिले हैं, उसमें रात की तस्वीरें साफ न होने के कारण कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. (bhopal crime news) (bhopal newborn girl body found)

ABOUT THE AUTHOR

...view details