भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर 10 वर्षीय बच्ची के साथ पब्लिक टॉयलेट में उसके ही नाना ने गंदा काम करने की कोशिश की. लेकिन घटना घटित होने से पहले ही बच्ची के चिल्लाने के कारण भीड़ जमा हो गई. वहीं आरोपी भीड़ का फायदा उठा कर भाग गया. इसके बाद बच्ची और उसके बड़े भाई को जीआरपी पुलिस ने रेस्क्यू कर उनकी मां को सौंप दिया.
हबीबगंज जीआरपी ने बच्ची को किया रेस्क्यू:राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर दो बच्चों को जीआरपी पुलिस ने रेस्क्यू किया है. दोनो भाई- बहन अपनी मां से मिलने के लिए हरदा से अपनी दादी के घर से निकले थे. मां के रिश्ते के चाचा जो बच्चों की दादी के घर के पास ही रहते हैं, उन्होंने कहा कि वह बच्चों को मां से मिलवाने राजस्थान ले जाएंगे. दादी भी इसके लिये मान गईं, क्योंकि बच्चे मां से मिलने की जिद कर रहे थे. लेकिन रास्ते में नाना ने रानी कमलापति स्टेशन के पब्लिक टॉयलेट में बच्ची के साथ गलत काम करने का प्रयास किया.