भोपाल।लोगों को कानून का पालन कराने वाले राजधानी के मिसरोद थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर खुद रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए हैं. सब-इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत को एक युवक को जमानत देने के बदले में 8500 रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि प्रकाश राजपूत ने थाने से जमानत देने के लिए युवक से 10 हजार रुपए की मांग की थी. रिश्वत की रकम लेने के लिए सब-इंस्पेक्टर खुद थाने से करीब 15 किलोमीटर दूर रेत घाट पहुंचे थे.
जमानत देने के बदले मांगी रिश्वत
लोकायुक्त एसपी मनु व्यास में बताया कि रेत घाट तलैया इलाके में रहने वाले मसूद अली ने 23 अगस्त को लोकायुक्त से शिकायत की थी. मसूद ने बताया था कि 9 अगस्त को उनके भतीजे का होशंगाबाद रोड स्थित आशिमा मॉल के पास कुछ लड़कों से विवाद हो गया था. जिसके बाद रिपोर्ट मिसरोद थाने में दर्ज कराई गई. दूसरे पक्ष के लोगों ने काउंटर केस किया था. इस मामले में भतीजे की गिरफ्तारी नहीं कराने को लेकर सब-इंस्पेक्टर प्रकाश राजपूत ने रिश्वत की बात की थी.