मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Crime News : पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, हालत गंभीर - mp news in hindi

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल को दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां आपसी विवाद के चलते बीच बाजार में पेट्रोल डालकर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को आग लगा दी. इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. (Bhopal Crime News)

Bhopal Crime News
पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया

By

Published : Jul 6, 2022, 5:01 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आपसी विवाद के चलते एक व्यक्ति ने बीच बाजार में पेट्रोल डालकर अपनी पत्नी को आग लगा दी. महिला की हालत गंभीर है। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है. राजधानी के कोतवाली क्षेत्र का यह घटनाक्रम बताया जा रहा है. जहां बीते रोज एक महिला बाजार से निकल रही थी, तभी उस पर एक व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. यह पूरा घटनाक्रम सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

देखरेख की करती थी नौकरी: बताया गया है कि शाजिदा नगर में रहने वाली मुस्कान खान (22) की शादी लगभग तीन साल पहले राजस्थान के रईस खान से हुई थी. मुस्कान ने बताया कि शादी के बाद से पति उसे परेशान करता और मारपीट करता था. तंग आकर बहन सना के पास रहने के लिए भोपाल आ गई थी. अपना खर्च चलाने के लिए मारवाड़ी रोड में एक घर की देखरेख की नौकरी करने लगी थी.

पारिवारिक विवाद के दौरान युवक ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, नौ लोग झुलसे

भीड़ ने की आग बुझाने की कोशिश: मुस्कान के मुताबिक मंगलवार दोपहर लौट रही थी, तभी पति का फोन आया. पति को वह खोजती रही, मगर नहीं मिला, बाद में रास्ते में पति को खड़ा देखा. वह कुछ समझ पाती, इससे पहले पति हाथ पकड़कर घसीटने लगा. उसने पेट्रोल चेहरे पर डाल दिया. बाद में लाइटर से आग लगा दी. लोग मौके पर दौड़े तो वह भाग निकला. उसके बाद भीड़ ने पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की.

- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details