भोपाल। कोलार क्षेत्र में रहने वाली महिला के साथ उसके ही गुरू भाई ने उसी के घर के कमरे में बंद करने के बाद ज्यादती की. इस दौरान उसने महिला के अश्लील फोटो भी ले लिए, उसके बाद इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर महिला का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. परेशान होकर महिला ने कोलार थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी, महिला की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Bhopal Crime News: गुरु भाई की करतूत, महिला के अश्लील फोटो लिए, वायरल करने के धमकी देकर किया रेप, मामला दर्ज - bhopal nude photo taken by rape
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहने वाली एक महिला के साथ सीहोर के रहने वाले उसी के गुरुभाई ने घर में अकेला पाकर रेप किया. आरोपी ने इस दौरान महिला के अश्लील फोटो भी ले लिए, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह आए दिन महिला के साथ ज्यादती करता था. परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत की है, पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गुरुभाई ने महिला के साथ किया बलात्कार: कोलार थाने में पदस्थ उप निरीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि, 25 वर्षीय महिला जोकि कोलार क्षेत्र में रहती है तथा गृहिणी है. उन्होंने बताया कि गौरव अग्निहोत्री नाम का युवक जोकि मूलतः सीहोर का रहने वाला है, महिला ने युवक को अपना गुरू भाई बनाया था. युवक के घर वाले भी महिला को जानते थे, इसलिए उन्होंने महिला से कहा कि तुम भोपाल में गौरव की शादी के लिए कोई लड़की देखना. महिला ने युवक के लिए लड़की देखना शुरू कर दिया, इसी संबंध में दोनों की बातचीत होती थी तथा वह महिला के घर आता-जाता था.
अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण: पिछले साल अक्टूबर में रिश्ते की बात करने महिला के घर। पिछले साल युवक अपने रिश्ते के बारे में बात करने के लिए अक्टूबर में महिला के घर पहुंचा था. इस दौरान महिला घर में अकेली थी, इस दौरान उसकी नीयत खराब हो गई तथा सूनेपन का फायदा उठाते हुए उसने महिला को कमरे में बंद करने के बाद उसके साथ रेप किया. इस दौरान उसने महिला के अश्लील फोटो भी खींच लिए. ज्यादती करने के बाद उसने इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देते हुए उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया. उसके बाद गौरव सीहोर से जब भी भोपाल आता, तो महिला के घर पहुंच जाता तथा उसके साथ ज्यादती करता था.