मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Crime News: सोशल मीडिया पर दोस्ती, मंदिर में हुई शादी, 4 महीने शारीरिक शोषण करने के बाद महिला को छोड़कर भागा युवक - after 4 months of physical abuse

भोपाल में एक महिला के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक शारीरिक शोषण किया. महिला की शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति की मौत हो गई, जिसका फायदा आरोपी ने उठाया. आरोपी की महिला से सोशल मीडिया पर बातचीत हुई, जिसके बाद उसने महिला को विश्वास में लेकर उसके साथ संबंध बनाए व बाद विवाद होने के बाद उसे छोड़कर भाग गया.

Physical abuse of widow woman in Bhopal
भोपाल में विधवा महिला का शारीरिक शोषण

By

Published : Aug 4, 2022, 10:03 PM IST

भोपाल। एक महिला जिसकी शादी के कुछ दिनों बाद ही उसके पति की मौत हो गई. पति की मौत के बाद महिला को एक सहारे के जरूरत थी, इसी दौरान वह सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक के संपर्क में आई. युवक ने उसे शादी का झांसा दिया तथा अपने गांव ले आया. जब उसे लेकर घर मे विवाद हुआ, तो बाद में उसे भोपाल में एक किराए के कमरे में रखा. इस दौरान उसने महिला से ज्यादती की तथा लगातार शारीरिक शोषण करता रहा. पिछले दिनों वह महिला को किराए के मकान में छोड़कर भाग गया, जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस से की. पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पति की मृत्यु के बाद सहारे की थी तलाश में मिला धोखा:भोपाल के गुनगा पुलिस के उपनिरीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि, शिकायत के अनुसार 29 वर्षीय महिला जोकि मूलतः नजीराबाद इलाके की रहने वाली है, उसकी शादी के कुछ महीनों बाद ही उसके पति की मौत हो गई. चूंकि कम्र उम्र में ही वह विधवा हो गई थी, इसलिए महिला के परिजनों कि इच्छा थी कि उसकी दूसरी शादी हो जाए और महिला को भी एक सहारे के रूप में जीवनसाथी की तलाश थी. इसी दौरान गुनगा थानाक्षेत्र में रहने वाला पदम सिंह मीना सोशल मीडिया के जरिए महिला के संपर्क में आया. उसने महिला को शादी का झांसा दिया तथा अपने साथ अपने गांव ले गाया. उसने आर्य समाज मंदिर में जाकर गले में फूलमाला डालकर शादी कर ली. महिला ने रीति-रिवाज से शादी कर समाज के सामने पत्नी के रूप में स्वीकार करने की बात कही, तो उसने बात को टालना शुरू कर दिया. साथ में रहते हुए उसने महिला का शारीरिक शोषण किया. शुरू के कुछ दिनों तक तो सब ठीक-ठाक रहा, परंतु कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच झगड़े होने लगे.

Gang Rape In Morena: नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप, जीजा-साले सहित चार के खिलाफ केस दर्ज

आरोपी के छोटे भाई ने भी की महिला के साथ छेड़छाड़: गांव में रहते हुए पदम के छोटे भाई गोविंद ने महिला के साथ छेड़खानी की, जिसके कारण परिवार में कलह बढ़ने लगी. तो पदम उसे लेकर भोपाल आ गया तथा किराए के कमरे में दोनों रहने लगे. करीब चार महीने तक शारीरिक शोषण करने के बाद वह महिला को किराए के कमरे में अकेला छोड़कर भाग गया. महिला ने उसके गांव जाकर संपर्क किया, तो पदम उसे वहां नहीं मिला. उसके घर वालों से बात करने पर यह बात आई कि, वह अब महिला के साथ नहीं रहना चाहता है और ना ही उसे अपने साथ रखना चाहता है. जिसके बाद महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पदम के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details