भोपाल। मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आ रही है, जहां एक चार महीने के मासूम की उसके पिता ने हत्या कर दी है. दरअसल शराब के नशे में आरोपी पिता ने मासूम की जान ली है, फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद पिता फरार है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.Bhopal Crime News
पहले बच्चे को फेंका फिर जान से मार डाला:आरोपी संजय वर्मा मूलतः खिलचीपुर जिला राजगढ़ का निवासी है, जो पत्नी को लेने अपने ससुराल (भोपाल के गोंदरमऊ) आया था. काफी पत्नी अपने दो बेटों के साथ मायके में ही रह रही थी, इस दौरान वापस जाने आरोपी ने शराब पी ली. इस पर पत्नी ने कहा अब नशा उतरने के बाद कल घर चलेंगे. बस इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया किआरोपी ने पत्नी की गोद से बेटे को उठाकर दीवार पर दे मारा. इतना ही नहीं आरोपी पिता ने बाद में गला घोटकर अपने 4 महीने के बेटे की हत्या कर दी.