भोपाल।बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangna Ranaut) से पद्मश्री पुरस्कार (Padma Shree Award) वापस लेने की मांग को लेकर भोपाल में कांग्रेस (Bhopal Congress) ने अभिनेत्री कंगना रनौत का पुतला जलाया ( Congress burnt effigy of Actress Kangana Ranaut) और देशद्रोह का मुकदमा कायम (sedition case against Actress Kangna Ranaut) करने की मांग की है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर की थी अभद्र टिप्पणी
अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी (Indecent remarks on Father of the Nation Mahatma Gandhi) करने व उनका अपमान करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज 6 नंबर बस स्टॉप पर कंगना रनौत का पुतला दहन किया. जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कंगना राणावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस ने करनाल गांव से पद्मश्री वापस दिए जाने की मांग की.
कंगना का अब महात्मा गांधी पर निशाना, कहा- दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं 'भीख' मिलती है
कंगना रनौत पर देशद्रोह का मुकदमा कायम करने की मांग
देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मांग करते हुए जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने कहा कि सरकार को कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेना चाहिए, इसके साथ ही उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रपति को टैग कर की मांग : कंगना को दिया पद्म पुरस्कार तुरंत वापस लें
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राष्ट्रपति से कंगना को दिया पद्म पुरस्कार वापस लेनी की मांग की
अभी हाल में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इसको लेकर तीन ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि निंदनीय और पूरे देश को चौंकाने वाला. सुश्री कंगना रनौत का बयान महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और सरदार पटेल जैसे साहसी स्वतंत्रता सेनानियों और सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद और कई अन्य क्रांतिकारियों के बलिदान का अपमान करता है. "माननीय @rashtrapatibhvn को सुश्री रनौत को दिया गया पद्म पुरस्कार तुरंत वापस लेना चाहिए. इस तरह के पुरस्कार देने से पहले मानसिक मनोचिकित्सीय मूल्यांकन किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे व्यक्ति राष्ट्र और उसके नायकों का अपमान न करें. 'प्रधानमंत्री को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और राष्ट्र को बताना चाहिए कि क्या वह सुश्री रनौत के विचारों का समर्थन करते हैं? यदि नहीं, तो सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.'
आजादी को लेकर कंगना रनौत की टिप्पणी पर बोले वरुण गांधी - इसे पागलपन कहूं या देशद्रोह
पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हुई हैं कंगना रनौत