भोपाल। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 22 अगस्त को भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है. बैठक में अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी शामिल होंगे. बैठक में नक्सलवादी गतिविधियों, आतंकी गतिविधियों के अलावा आतंरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. Amit Shah Naxal Meeting
मध्य क्षेत्रीय परिषद में यह हैं सदस्य:मध्य क्षेत्रीय परिषद में चार राज्य सदस्य हैं. इसमें मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश शामिल है. क्षेत्रीय परिषदों का गठन राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश पर 1956 में किया गया था. इसमें देश के राज्यों को छह परिषदों में बांटा गया था. मध्य क्षेत्रीय परिषद में देश के चार राज्य आते हैं. जिसकी बैठक हर दो साल में आयोजित की जाती है. इसके पहले साल 2020 में परिषद की बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई थी. इस बैठक में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए थे. बैठक में राज्यों में आपसी सामाजिक, आर्थिक मुद्दों के अलावा लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मुद्दों को रखा जाता है. बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा की जाती है, ताकि केन्द्र से जुड़े विषयों के मामले में केन्द्र सरकार द्वारा हल निकाला जा सके.
भोपाल आएंगे अमित शाह, जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहकों को देंगे सौगात