मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Meeting 22 अगस्त को भोपाल आएंगे अमित शाह और सीएम योगी, मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में नक्सलवाद पर होगी चर्चा - भोपाल आएंगे योगी योगी आदित्यनाथ

22 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक लेंगे. जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी व चीफ सेक्रेटरी शामिल होंगे. बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिवधियों, आतंकी गतिविधियों, बढ़ रहे सायबर अपराधों और दूसरे आतंरिक सुरक्षा से जुड़े मामलों पर चर्चा होगी. Bhopal Central Zonal Council Meeting, Amit shah CM Yogi Visit Bhopal, MP Naxalism Cyber Crime Strategy

Amit shah CM Yogi Visit Bhopal
22 अगस्त को भोपाल आएंगे अमित शाह और सीएम योगी

By

Published : Aug 17, 2022, 1:56 PM IST

भोपाल। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 22 अगस्त को भोपाल में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है. बैठक में अमित शाह के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री, डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी शामिल होंगे. बैठक में नक्सलवादी गतिविधियों, आतंकी गतिविधियों के अलावा आतंरिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. Amit Shah Naxal Meeting

मध्य क्षेत्रीय परिषद में यह हैं सदस्य:मध्य क्षेत्रीय परिषद में चार राज्य सदस्य हैं. इसमें मध्यप्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश शामिल है. क्षेत्रीय परिषदों का गठन राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिश पर 1956 में किया गया था. इसमें देश के राज्यों को छह परिषदों में बांटा गया था. मध्य क्षेत्रीय परिषद में देश के चार राज्य आते हैं. जिसकी बैठक हर दो साल में आयोजित की जाती है. इसके पहले साल 2020 में परिषद की बैठक छत्तीसगढ़ में आयोजित की गई थी. इस बैठक में तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए थे. बैठक में राज्यों में आपसी सामाजिक, आर्थिक मुद्दों के अलावा लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मुद्दों को रखा जाता है. बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा की जाती है, ताकि केन्द्र से जुड़े विषयों के मामले में केन्द्र सरकार द्वारा हल निकाला जा सके.

भोपाल आएंगे अमित शाह, जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहकों को देंगे सौगात

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा:मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिवधियों को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा राज्यों में आतंकी गतिविधियों, बढ़ रहे सायबर अपराधों और दूसरे आतंरिक सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी चर्चा होगी. वहीं उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के बीच बेतवा लिंक परियोजना, छत्तीसगढ़ के गठन के बाद से लंबित रह गए मामलों पर भी विचार विमर्श होगा.

बैठक में यह होंगे शामिल:बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. इसके अलावा बैठक में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल शामिल होंगे. सीएम के अलावा इन राज्यों के गृहमंत्री, डीजीपी, मुख्य सचिव और गृह विभाग के अधिकारी शामिल होंगे.

(Central Zonal Council Meeting in Bhopal) (Amit shah CM Yogi Visit Bhopal) (MP Chhattisgarh naxalism Cyber Crime Strategy)

ABOUT THE AUTHOR

...view details