भोपाल। राजधानी में हॉरर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है (Honor Killing in Bhopal). अशोका गार्डन इलाके में सोमवार की रात 8 बजे 6 साल की बच्ची के सामने उसकी मां और प्रेमी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई (Husband Murder Wife and her Lover in Bhopal). हमला करने वाला उसका पति है. बताया जा रहा है कि महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव-इन में रहने लगी थी. पति इसको लेकर नाराज था. पति ने मौका पाते ही सरेराह अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.(Bhopal Double Murder Case
मासूम बेटी के सामने मां की हत्या:मृत महिला का नाम अरुणा बाई उर्फ रचना (22) है, वहीं उसके प्रेमी का नाम गजेंद्र सिंह है. वारदात को अरुणा के पति सुनील मालवीय (32) ने अंजाम दिया है. थाना प्रभारी श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम पीपलधार जिला विदिशा निवासी अरुणा बाई अपने पति सुनील को छोड़कर पिछले एक माह से अशोक गार्डन के कैलाश नगर में गजेंद्र निवासी मंडीदीप रायसेन के साथ लिव-इन में रह रही थी. इसकी जानकारी जब अरुणा बाई के पति सुनील को मिली, तो उसने दोनों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. अरुणा का पति पिछले 3 दिनों से रेकी कर रहा था. (Bhopal father killed mother in Front of Daughter)