मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal: मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी बीजेपी, भोपाल में संगठन की बैठक आज, बागियों को लेकर होगा चिंतन-मंथन - Co Organization General Secretary Shivprakash

एमपी की भाजपा सरकार अभी से मिशन 2023 की तैयारियों में जुट गई है. हारी सीटों का फीडबैक और बागियों को साधने की कवायद की जा रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को भोपाल में संगठन की बैठक होगी. (BJP Preparations for Mission 2023) (BJP Meeting will be held in Bhopal)

BJP Preparations for Mission 2023
BJP Preparations for Mission 2023

By

Published : Sep 30, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 12:31 PM IST

भोपाल।शुक्रवार को भोपाल में होने वाली भाजपा संगठन की बैठक में संगठन पर कसावट लाने और हारी सीटों के साथ बागियों को लेकर चिंतन मंथन होगा. शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में होने वाली बैठक से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने अचानक मालवा के सांसद, विधायक और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई थी. (BJP Mission MP 2022)

शिवप्रकाश ने बुलाई मंत्री, विधायक और सांसदों की बैठक:पंचायत और निकाय चुनाव के दौरान बगावत और विधानसभा की हारी हुई सीटों को लेकर बीजेपी के दिग्गजों की चिंता बढ़ गई है. राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने बुधवार को अचानक मालवा अंचल के 3 प्रमुख जिले रतलाम, मंदसौर और नीमच के सभी बड़े नेताओं को रतलाम में तलब किया था. बैठक में विधायकों के अलावा जिलाध्यक्ष और जिले के प्रभारी शामिल हुए. रतलाम में साढ़े तीन घंटे चली इस मैराथन बैठक में चिंतन-मंथन का मुद्दा मिशन 2023 ही रहा. तीनों जिलों के कोर ग्रुप की इस बैठक में 5 मंत्री, 3 सांसद और शिवप्रकाश ने तीनों जिलों के सभी नेताओं से पंचायत निकाय चुनाव के अनुभव और कमियों पर चर्चा की. ज्यादातर लोगों ने चुनाव में हुई बगावत और अनुशासन का मुद्दा उठाया.

मैदान में कूदे बागी: मंत्री-विधायकों ने यह भी कहा कि चुनाव लंबे चलने के कारण भी समन्वय में दिक्कत हुई. अधिकृत उम्मीदार के खिलाफ कई बागी मैदान में कूद गए. अनुशासन की अवहेलना भी हुई. सभी सदस्यों के सुझाव सुनने के बाद शिवप्रकाश बोले कि विधानसभा चुनाव में इन कमियों को दूर करना होगा जिसके लिए आपसी समन्वय रखना होगा.

मालवा निमाड़ पर बीजेपी का फोकस:दरअसल, मालवा-निमाड़ को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है. इस क्षेत्र में करीब 66 सीटें हैं. 2018 में बीजेपी आधी सीटें हार गईं. 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 66 में से 57 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस सिर्फ 9 सीटें ही जीत पाई थी. 2018 में बीजेपी को 66 में से 28 सीटों पर ही जीत मिली. वहीं, कांग्रेस ने 9 से बढ़कर 35 सीटों पर कब्जा जमा लिया था. बीजेपी को कांग्रेस ने इस इलाके में आधा साफ कर दिया था. मालवा निमाड़ की आधी सीटें हारने के बाद बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई.

MP Political News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी को मिल सकता है एक्सटेंशन, अध्यक्ष बदलने की अटकलों पर फिलहाल लगा विराम

हर महीने कोर ग्रुप की बैठक बुलाने के निर्देश:बैठक में बूथ मजबूती, वोट शेयर बढ़ाने से लेकर हर महीने कोर ग्रुप की बैठक बुलाकर आपस में संवाद और संपर्क बढ़ाने की नसीहत भी दी गई. नए लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए मुहिम चलाने को कहा गया है. यह भी कहा गया कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा. वहां मैदानी स्तर पर और मेहनत करें. सीटों के साथ बूथ का ग्रेड ए, बी, सी एवं डी तय करने को भी कहा गया है.

बीजेपी कार्यालय में संगठन की बड़ी बैठक:शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में संगठन मंत्री, सहसंगठन मंत्री प्रदेश प्रभारी, क्षेत्रीय संगठन मंत्रियों को बुलाया गया है. इस बैठक में ग्राउंड पर बीजेपी की क्या स्थिति है इस पर चर्चा होगी. नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं के बीच अभी भी समन्वय की कमी दिख रही है, ये पदाधिकारी क्षेत्रीय रिपोर्ट सौंपेंगे.
(BJP Preparations for Mission 2023) (BJP Meeting will be held in Bhopal)

Last Updated : Sep 30, 2022, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details