भोपाल। हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा ने पुराने भोपाल से कलेक्ट्रेट सहित कई कार्यालयों को शिफ्ट किए जाने का विरोध जताया है. उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि यह निर्णय अति संवेदनशील क्षेत्र पुराने भोपाल पर प्रशासनिक नियंत्रण को कमजोर करेगा. यह फैसला पुराने भोपाल के नागरिक और ग्रामीण क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय होगा. Rameshwar Sharma Objected Shifting Government Offices
निर्णय पर पुनर्विचार की आवश्यकता:विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपने पत्र में लिखा कि ''मुख्य सचिव की अध्यक्षता में साधिकार कार्यसमिति ने भोपाल के प्रोफेसर कॉलोनी में नए कलेक्ट्रेट बनाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. जिस पर मैं अपनी आपत्ति व्यक्त करता हूं. यह निर्णय भोपाल की सुरक्षा की दृष्टि और प्रशासनिक नियंत्रण की दृष्टि से ठीक नहीं है. इस पर पुनर्विचार की आवश्यकता है. मैंने पूर्व में भी अरेरा हिल्स पर कलेक्टर कार्यालय को शिफ्ट किए जाने पर आपत्ति जताई गई थी''.
विधायक ने जताई आपत्तियां:रामेश्वर शर्मा ने कहा कि ''कोहेफिजा, ईदगाह हिल्स सहित पुराना भोपाल जो कि घोषित रूप से अति संवेदनशील क्षेत्र है. यहां से अतिक्रमण, भीड़भाड़ संप्रदायिक तनाव के चलते कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस जैसे कार्यालयों को शिफ्ट कर देना, अपराधियों, भू माफियाओं, गुंडों के हौसले और बुलंद करेगा. साथ ही यहां पर निवासरत सभ्य नागरिक व्यापारियों के हृदय में भय पैदा होगा.