मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bjp Paidal March: वीडी शर्मा ने अधीर रंजन को बताया अपराधी, सदन की सदस्यता खत्म करने की मांग की - अधीर रंजन की सदस्यता समाप्त किए जाने की मांग

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन के राष्ट्रपति को लेकर दिए गए बयान के विरोध में बीजेपी ने भोपाल में पैदल मार्च निकाला. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा राष्ट्रपति के बारे में बोलकर अधीर ने अपराध किया है. इसके लिए पूरी कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए.

Bhopal bjp Paidal march
वीडी शर्मा बोले देश से माफी मांगे कांग्रेस

By

Published : Jul 28, 2022, 6:35 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहने के बयान पर सियासी घमासान छिड़ गया है. मध्य प्रदेश में भी बीजेपी के बड़े नेता इस मामले में विरोध दर्ज कराने सड़कों पर उतरे. मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वी डी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा भोपाल के मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा से पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुंचे. जहां अधीर रंजन के राष्ट्रपति का अपमान करने के मामले में माफी मांगने की मांग करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

वीडी शर्मा बोले देश से माफी मांगे कांग्रेस

अधीर रंजन को बताया अपराधी:बीजेपी केप्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपति जो कि एक महिला है उनके खिलाफ कांग्रेस नेता ने अशोभनीय टिप्पणी की है. इस तरह के बयान के लिए वे उन्हें एक अपराधी मानते हैं. उन्होंने मांग की ऐसे अपराधी की सदन की सदस्यता खत्म की जानी चाहिए और उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाना चाहिए. भोपाल में मिंटो हॉल की गांधी प्रतिमा पर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने मांग की कि राष्ट्रपति को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर सोनिया गांधी सहित सारे कांग्रेसी माफी मांगें.

अधीर रंजन की सफाई, जुबान फिसल गई थी:ईटीवी भारत से संवाददाता ने बीजेपी नेताओं के पैदल मार्च के दौरान जब सांसद वीडी शर्मा से पूछा कि अधीर रंजन अपने बयान को लेकर स्वीकार कर चुके हैं कि उनकी जुबान फिसल गई थी, इसके बावजूद बीजेपी इतना बवाल क्यों मचा रही है. जिसपर वीडी शर्मा ने कहा कि यह राष्ट्रपति के पद की गरिमा का अपमान करते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. इसके लिए पूरी कांग्रेस को देश से माफी मांगने चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details