मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Accident : भोपाल में हादसा, तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू जारी - Bhopal collapsed house

भोपाल में 3 मंजिला मकान गिरने से बड़ा हादसा हो गया है. मकान के मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. इन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है. भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी मौके पर पहुंचे.

Bhopal Accident
भोपाल में बड़ा हादसा

By

Published : Jun 1, 2022, 8:18 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की पॉश कॉलोनी शाहपुरा सेक्टर ए में एक 3 मंजिला मकान भरभरा कर गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार मकान के मलबे में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है. एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू जारी है. हादसे में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि हादसा नया मकान बनाने के लिए खोदी गई जमीन के धंसने से हुआ है. इससे पास ही बनी बिल्डिंग भरभराकर गिर पड़ी. मौके पर भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के साथ कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी पहुंचे.

भोपाल में हादसा

कई मजदूर फंसे: स्थानीय लोगों के मुताबिक बिल्डिंग के पास ही नया मकान बनाने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच पास में बना स्ट्रक्चर गिर गया. इसमें कई मजदूर फंस गए. सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं. मलबे में दबे मजदूरों को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है.

मकान का छज्जा गिरने से दुर्गा पंडाल में मची अफरा तफरी, टला बड़ा हादसा

रेस्क्यू जारी: हादसा पुराना स्ट्रक्चर गिराते समय हुआ जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए. तीन मजदूरों को अब तक निकाल लिया गया है, जबकि, एक का रेस्क्यू किया जा रहा है. घायलों को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी एक मजदूर के लापता होने की आशंंका जताई जा रही है. जिसकी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details