मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

हंगामा, चेतावनी, प्रदर्शन के बाद भोपाल गौशाला कांड की आरोपी बीजेपी नेत्री निर्मला शांडिल्य नाटकीय रुप से गिरफ्तार - know mp cow death matter

बैरसिया गौशाला कांड मामले में पुलिस ने भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल भाजपा नेत्री को जमानत पर छोड़ दिया गया है.

Nirmala Shandilya arrested
भोपाल गौशाला कांड की आरोपी बीजेपी नेत्री निर्मला शांडिल्य गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 2:27 PM IST

भोपाल। बैरसिया के बसई गांव की गौशाला में हुई गायों की मौत को लेकर सियासत लगातार गरमाती जा रही है. इसको लेकर अब एक बड़ी कार्रवाई हुई है. मामले में कांग्रेस के प्रदर्शन से ठीक पहले भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य की गिरफ्तारी हो गई. गौशाला संचालिका निर्मला शांडिल्य के खिलाफ पुलिस ने पहले ही मामला दर्ज कर लिया था. लेकिन लगातार विश्व हिंदू परिषद (VHP Bhopal), बजरंग दल, कांग्रेस के हंगामे ते बाद प्रशासन ने अब जाकर BJP नेत्री की गिरफ्तारी की है.

भोपाल गौशाला कांड की आरोपी बीजेपी नेत्री निर्मला शांडिल्य गिरफ्तार

बैरसिया गौशाला कांड: भाजपा नेत्री की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज, वीएचपी का दावा गौशाला में मरी हैं 800 गायें, 7 फरवरी को आयेगी जांच रिपोर्ट

कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले ही शांडिल्य गिरफ्तार

कुछ दिनों पहले बैरसिया में हुई गोवंश की हत्या को लेकर आज कांग्रेस ने बैरसिया में प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. साथ ही गोशाला की तरफ कूच भी कर दिया था. मगर इसके ठीक पहले बैरसिया टीआई कैलास नारायण भारद्वाज ने बड़ा बयान देते हुए आरोपी और गौशाला संचालिका निर्मला शांडिल्य पर मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तार की बात कही. वहीं शांडिल्य को तत्काल जमानत पर छोड़ भी दिया गया. क्योंकि महिला की उम्र 67 साल से ऊपर है इसलिए उसे जमानत पर छोड़ा गया है. इसके अलावा उन पर पशु क्रूरता अधिनियम को लेकर भी FIR दर्ज है. इस धारा के तहत अपराधी को छह महीने की जेल या जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details